मुंबईः मुंबई और आसपास के इलाकों में वसूली के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर सुरेश पुजारी को फिलीपीन में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस ने उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वसूली के ज्यादातर मामले ठाणे में ही पुजारी के खिलाफ दर्ज हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है लेकिन फिलीपीन के अखबार, मनीला बुलेटिन की वेबसाइट पर उपलब्ध एक खबर में कहा गया है कि आव्रजन ब्यूरो ने सुरेश बासप्पा पुजारी (48) को परांक्वी शहर से गिरफ्तार किया है और उसे निष्कासित कर दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि वह देश में अवैध रूप से रह रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि पुजारी के खिलाफ ठाणे में वसूली के कम से कम 23 मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस ने पुजारी के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया था और उसके खिलाफ इंटरपोल का एक रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी था. सुरेश, गैंगस्टर रवि पुजारी का एक करीबी रिश्तेदार है जिसे दो साल पहले सेनेगल में गिरफ्तार किये जाने के बाद स्वदेश (भारत) भेज दिया गया था. अधिकारी ने बताया कि रवि पुजारी से अलग होने के बाद सुरेश विदेश भाग गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था.


Zee Salaam Live Tv