Foreign Guests in PM Modi Oath Ceremony: भाारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. इसमें कुछ विदेशी हस्तियां भी शामिल होंगी. इन विदेशी हस्तियों में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, श्री लंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शामिल होंगी. इन तीनों लोगों ने नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुष्प कमल दहल प्रचंड
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद अपने सफर के बारे में बताया. पीएम मोदी ने ही अपने नेपाली समकक्ष को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. नेपाली प्रधानमंत्री ने भी अपनी मौजूदगी की तस्दीक की, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. पुष्प कमल दहल ने पीएम मोदी को "चुनावी सफलता" के लिए मंगलवार को बधाई दी.


रानिल विक्रमसिंघे
इसी दिन, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया. श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने फोन पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. अपनी बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति विक्रमसिंघे को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया, जिसे श्रीलंका के राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया.


शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8 जून को ढाका से रवाना होंगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के भाषण लेखक एम नज़रुल इस्लाम ने कहा, "शपथ ग्रहण समारोह की तिथियों में बदलाव के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार 8 जून को सुबह 11 बजे ढाका से दिल्ली के लिए रवाना होंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद 10 जून को दोपहर में स्वदेश लौट आएंगी.


तीसरी बार जीता NDA
18वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि विपक्षी दल भारत ने 234 सीटें हासिल कीं. इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होना था. 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जो 2019 की 303 सीटों से काफी कम है. दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 2019 में 52 सीटों के मुकाबले 99 सीटें जीतकर मजबूत बढ़त दर्ज की.