Trump on Bangladeshi Hindu: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ "बर्बर हिंसा" की कड़ी निंदा की है और फिर से चुने जाने पर भारत और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कसम खाई है. डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं.


दिवाली पर ट्रंप ने क्या मैसेज दिया?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली संदेश में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने इस मौके पर शुभकामनाएं दीं और अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तथा राष्ट्रपति जो बिडेन पर अमेरिका और दुनिया भर में हिंदुओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया.


डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट


उन्होंने ट्वीट किया,"मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ के जरिए हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जहां पूरी तरह अराजकता के हालात बने हुए हैं."


बांग्लादेश में हिंसा जारी


जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के कई सदस्यों पर हमला किया गया और उनकी संपत्तियों और दुकानों को भीड़ ने तोड़ दिया गया. छात्रों के एक विवादास्पद कोटा सिस्टम को लेकर आंदोलन एक बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन में बदल गया, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया गया. 5 अगस्त को शेख हसीना के बांग्लादेश से भागकर भारत आने के बाद भी कई दिनों तक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी रही.


ट्रंप ने कहा, "मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं हुआ होता. कमला और जो ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है. वे इजरायल से लेकर यूक्रेन और हमारी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे!"


ट्रंप ने कहा,"हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे से हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे. हम आपकी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे."