Imran Khan Security: पाकिस्तान में लगातार सियासी सरगर्मी जारी है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक गुरुवार को उन्हें सुरक्षा प्रदान करने और उनकी संभावित गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए उनके आवास के बाहर जमा हुए. कुछ दिनों पहले पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने हत्या के प्रयास के बाद उन्हें प्रदान की गई अतिरिक्त सुरक्षा वापस ले ली थी.पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ़ खान को नवंबर में मुहैया कराई गई अतिरिक्त सुरक्षा मंगलवार को वापस ले ली गई.इस बीच पाकिस्तान में इस बात की भी चर्चा है कि पूर्व पीएम इमरान ख़ान को गिरफ्तार किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: गोधरा दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर अब पाकिस्तान का बयान; "BBC ने  दिखाया PAK का नज़रिया"


ख़ान के घर के बाहर तैनात हैं कार्यकर्ता
अब मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी की सदारत वाली पंजाब सरकार ने इमरान खान और पूर्व मुख्यमंत्री और खान के सहयोगी चौधरी परवेज इलाही की अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा वापस ले ली है.उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान के ज़मा पार्क लाहौर स्थित आवास पर तैनात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कमांडो को भी वापस ले लिया गया है. पंजाब सूबे के वजीराबाद इलाके में पिछले साल नवंबर में उन पर हुए  हमले के बाद पीटीआई चीफ़ इमरान ख़ान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पीटीआई पंजाब के सीनियर लीडर मुसर्रत चीमा ने कहा कि पार्टी के कई कार्यकर्ता खान के घर के बाहर तैनात हैं.


"पीटीआई के ख़िलाफ़ 'कठपुतली' कार्यवाहक मुख्यमंत्री"
चीमा ने न्यूज़ एजेंसी से कहा कि, "खान साहब को गिरफ्तार करने की किसी भी संभावित कोशिश का विरोध करने के लिए पीटीआई के कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से उनके आवास के बाहर डेरा डाले हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि पीटीआई नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक 'कठपुतली' कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया गया है.चीमा ने कहा कि पीटीआई कार्यकर्ता न सिर्फ इमरान खान को सुरक्षा मुहैया कराएंगे बल्कि सरकार को उन्हें गिरफ्तार करने से भी रोकेंगे. वहीं बुधवार को पुलिस ने पीटीआई के सीनियर लीडर फवाद चौधरी को एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 


Watch Live TV