Pakistan News: पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी प्रतिष्ठान (ECE) ने पंजाब प्रांत में पुलिस की मदद से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को उनके लाहौर में मौजूद घर के पास से गिरफ्तार किया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने गुरुवार को इलाही की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वह अपने वाहन में थे और भागने की कोशिश कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहूर इलाही रोड से किया गया गिरफ्तार


मंत्री ने एक निजी समाचार चैनल को बताया, हां, उन्हें जहूर इलाही रोड से गिरफ्तार किया गया है. उन्हें भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. उनके आवास पर कई छापे मारे गए. वह वांछित थे. आज, अचानक से, कुछ बुलेट-प्रूफ कारें (घर से) निकलीं. वह उन कारों में से एक में थे. मीर ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने चेक पोस्ट पर बुलेट प्रूफ कारों को रोकने और उनकी जांच करने की कोशिश की. 


यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं को बताया बच्चा पैदा करने की मशीन; आरोपी गिरफ्तार, इलाके में तनाव


जबदस्ती किया गया गिरफ्तार


मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने गिरफ्तारी का विरोध किया. वह अपने बुलेट प्रूफ वाहन का दरवाजा नहीं खोल रहे थे, इसलिए पुलिस को उनके वाहन का शीशा तोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा, प्रतिरोध के बाद चालक की ओर से कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया गया. परवेज इलाही कार के अंदर थे.


बेटे ने किया इमरान खान का सपोर्ट


उनके बेटे मुनिस इलाही ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद ट्वीट किया, मनमानी गिरफ्तारी का सिलसिला जनवरी में शुरू हुआ और तब मेरे पिता ने मुझसे कहा कि अगर वे मुझे गिरफ्तार भी करते हैं, तो हमें इमरान खान के साथ खड़ा होना चाहिए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उनके माता-पिता ने भी तीन दिन पहले यही भावना व्यक्त की थी.


Zee Salaam Live TV: