Pakistan News: इमरान से पहले ये 6 पूर्व पीएम हो चुके हैं गिरफ्तार; देखें लिस्ट

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो गई है. आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. आपको बता दें पाकिस्तान इस वक्त बुरे दौर से जूझ रहा है. देश के आर्थिक हालात खराब हैं वहीं अह इमरान खन के हामी सड़कों पर उतर गए हैं. आपको बता दें यह पहली बार नहीं है कि कोई पाकिस्तान का पूर्व प्रधानमंत्री गिरफ्तार हुआ हो. इससे पहले कई कई बार ऐसा हो चुका है. पाक में शहबाज शरीफ की सरकार है और इमरान खान उनपर लगातार हमले करते आए हैं. आज हम आपको पाकिस्तान के उन पर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें गरफ्तार किया गया.

समी सिद्दीकी May 10, 2023, 12:32 PM IST
1/7

इमरान खान

कार्यकाल- अगस्त 2018 - अप्रैल 2022 गिरफ्तारी- 2023 आरोप- जमीन के मामले में भ्रष्टाचार

2/7

शाहिद खाकान अब्बासी

कार्यकाल- 2017 से मई 2018 गिरफ्तारी- 2109 आरोप- एलएनजी के इम्पोर्ट कॉन्ट्रैक्ट में भ्रष्टाचार

3/7

नवाज शरीफ

नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे. 1999 में उन्होंने कारगिल के युद्ध के दौरान सत्ता गवाई. परवेज मुशर्रफ के दौरान नवाज शरीफ दस सालों के लिए निर्वासन में चले गए. पाकिस्तान लौटने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिय गया.

 

4/7

यूसुफ रजा गिलानी

कार्यकाल- 2008-2012  (गठबंधन की सरकार) आरोप-फर्जी कंपनियों के नाम पर पैसों के लेनदेन

 

5/7

बेनजीर भुट्टो

कार्यकाल- दिसंबर 1988 से अगस्त 1990, अक्टूबर 1993 से नवंबर 1996 तक. गिरफ्तारी- 1986 आरोप- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार की आलोचना बेनजरी को 1999 में भ्रष्टाचार के आरोप में पांचसाल की सजा सुनाई गई थी. हत्या- 2007

 

6/7

हुसैन शहीद सुहरावर्दी

हुसैन अली मोहम्मद अली के करीबियों में शुमार होते थे. वह पाकिस्तान के पांचवे प्रधानमंत्री थे. उनका कार्यकाल केवल 2 साल का रहा  सितंबर 1956 से अक्टूबर 1957 तक वह मुल्क के पीएम रहे. हुसैन ने जनरल अय्यूब सरकार का समर्थन करने से इंकार कर दिया था. उन्हें 1960 में इलेक्टिव बॉडीज डिस्क्वालिफिकेशन ऑर्डर (Ebdo) कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

7/7

जुल्फीकार अली भुट्टो

कार्यकाल- अगस्त 1973 से जुलाई 1977 गिरफ्तारी- 1977 आरोप- राजनैतिक प्रतिद्वंदी की हत्या की साजिश रचने का आरोप फांसी- 4 अप्रैल 1979

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link