Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को मिला TMC का समर्थन, केजरीवाल ने कहा धन्यवाद दीदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2593002

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को मिला TMC का समर्थन, केजरीवाल ने कहा धन्यवाद दीदी

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को समर्थन दिया है. 

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को मिला TMC का समर्थन, केजरीवाल ने कहा धन्यवाद दीदी

Delhi Vidhan Shbha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को समर्थन दिया है. एक्स पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को AAP को अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. 

केजरीवाल ने कहा मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं

AAP प्रमुख ने कहा कि TMC ने दिल्ली चुनावों में AAP को समर्थन देने की घोषणा की है. मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं. धन्यवाद, दीदी. आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा समर्थन और आशीर्वाद दिया है. केजरीवाल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, वरिष्ठ TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम आपके साथ हैं. मंगलवार को टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएगी. घोष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सरकार वहां वापस आएगी और भाजपा हारेगी. दिल्ली की जनता भाजपा को हराएगी.

ये भी पढ़ेंआप नेताओं को सीएम हाउस में घुसने से रोका, गहमागहमी के बाद धरने पर बैठे सौरभ भारद्वाज

अरविंद केजरीवाल ने लगाया भाजपा पर आरोप 

एक अन्य ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली के अपने सभी सात लोकसभा सांसदों को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर फर्जी वोट बनवाने का 'लक्ष्य' दिया है. सूत्रों के अनुसार, गाली गलौज पार्टी ने अपने सात सांसदों को अगले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा में फर्जी वोट बनवाने का लक्ष्य दिया है. देखते हैं अगले कुछ दिनों में नए वोट बनवाने के कितने आवेदन आते हैं। इस पर सभी को नजर रखनी चाहिए.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news