10 साल में पहली बार सऊदी ने की अपने सबसे बड़े दुश्मन की मदद, भेज दिया इतने किलो खाना
Saudi Help Syria: पिछले दिनों तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आया. इसमें बड़ी तबाही हुई है. ऐसे में सऊदी ने अपने मुखालिफ देश सीरिया की मदद की है.
Saudi Help Syria: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को भयानक भूकंप आया है. भूकंप में दोंनों देशों के कई हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दुनिया के कई देशों ने इन दोनों देशों की मदद की है. ऐसे में सीरिया के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले सऊदी अरब ने भी सीरिया की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सऊदी अरब ने राहत सामग्री से भरा एक विमान सीरिया में भेजा है. दस साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि सीरियाई इलाके में कोई सऊदी विमान उतरा है.
राहत सामग्री लेकर उतरा सऊदी विमान
सऊदी परिवहन मंत्री ने सीरिया में विमान उतरने के बारे में जानकारी दी है. नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि "10 साल से ज्यादा वर्षों में सऊदी अरब से सीरियाई इलाके में उतरने वाला यह पहला विमान है"
सऊदी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक "सऊदी विमान 35 टन खाद्य सहायता लेकर अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा है. इससे पहले साल फरवरी 2012 में सऊदी का कोई विमान हवाई अड्डे पर उतरा था."
सीरिया में हैं जंग के हालात
सीरिया में बीते एक दशक से जंग के हालात बने हुए हैं. सीरिया की बशर अल असद सरकार अमेरिका, पश्चिमी देशों और अरब देशों के निशाने पर है. सीरिया पर कई देशों ने प्रतिबंध लगाए हुए हैं. ईरान और कुछ देशों को छोड़कर सीरिया से कम ही देशों की बनती है. ऐसे में जब यहां भूकंप से तबाही आई तो यहां बचाव काम में काफी देरी हुई है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को एक और झटका, इस अंतरराष्ट्रीय इदारे ने घटा दी रेटिंग
सऊदी ने खत्म किए थे रिश्ते
सऊदी अरब ने साल 2012 में सीरिया से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे. जंग के दौरान सऊदी की सरकार ने सीरिया विरोधी संगठनों का साथ दिया था. सीरिया में 12 साल से सीरिया सरकार और विद्रोहियों के दरमियान जंग जारी है. ऐसे में सऊदी अरब यहां के विद्रोहियों को हथियार और दूसरी मदद मोहय्या कराता रहा है. लेकिन जब तुर्की और सीरिया में भूकंप आया तो सऊदी ने विद्रोहियों के इलाके और सरकार के नियंत्रण वाले इलाके दोनों में मदद पहुंचाने का वादा किया.
भूकंप से हुई तबाही
ख्याल रहे कि सीरिया में भूकंप से बड़ी तबाही हुई है. यहां विद्रोही के कब्जे वाले इलाके में 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सरकार के नियंत्रण वाले इलाके में 2 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं.
सीरिया में चल रहे गृह युद्ध में 5 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं. यहां युद्ध से परेशान होकर लाखों की तादाद में लोग तुर्की आए थे. लेकिन यहां भूकंप ने उन्हें बर्बाद कर दिया.
6 फरवरी को तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी जद में सीरिया भी आया था. भूकंप की वजह से अब तक 40,000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबरें हैं.
Zee Salaam Live TV: