केपटाउन: सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मां अपनी बच्ची को आग की तपिश से बचाने के लिए उसे बिल्डिंग के उपर से नीचे फेंकती है. फिर नीचे खड़े लोग इसे साथ पकड़ कर उस बच्ची की जिंदगी बचाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला ये है कि हालिया दिनों दक्षिण अफ्रीका जबरदस्त अफरा-तफरी का शिकार है. पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के पिछले हफ्ते जेल जाने के बाद से ही मुल्क में हिंसा और दंगे शुरू हो गए हैं, जिसके नतीजे में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1234 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई जगहों पर आगजनी की गई है. बड़ी बड़ी बिल्डिंगों और गोदामों को आग के हवाले कर दिया गया है.



ये भी पढ़ें: JEE(MAINS) चौथे चरण का इम्तिहान अब 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगा, 20 जुलाई तक करें आवेदन


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दक्षिण अफ्रीका के डरबन का है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह महिला आज लपेट में आ चुकी एक बिल्डिंग में फंसी हुई है. उसके साथ उसका बच्चा भी है. वहीं इस बिल्डिंग के नीचे खड़े लोग चिल्ला चिल्ला कर कहते हैं कि बच्चे को नीचे फेंको. फिर वह महिला अपने बच्चे को नीचे फेंक देती है और नीचे मौजूद भीड़ उस बच्चे पकड़ कर बचा लेते हैं.


बाद इस महिलान मीडिया को बताया कि वह उस वक्त काफी डरी हुई थी. उसे अपने से ज्यादा अपने बच्चे की फिक्र थी. तभी नीचे से लोग चिल्ला कर कहते हैं कि  'उसे फेंक दो, उसे फेंक दो'. इसी आग और धुवां के बीच मैंने अपने बच्चे को फेंक दिया और नीचे मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. महिला ने रायटर्स के साथ बातचीत में कहा कि उसकी बेटी को कोई चोट नहीं आई और घटना के तुरंत बाद उसके साथ फिर से मिल गई.


ये भी पढ़ें: बक़रीद को लेकर लखनऊ में हुई अहम बैठक, उलमा और ज़िला प्रशासन ने की शिरकत


महिलान ने मीडिया को ये भी बताया कि वह अपनी बच्ची को नीचे फेंकने के बाद एक वक्त के लिए काफी डर गई थी कि नीचे मौजूद लोगों उसकी बच्ची को पकड़ा या नहीं. लेकिन बच्ची को लोगों ने एस साथ मिलकर बचा लिया.


Zee Salaam Live TV: