नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका से वापस लाने के लिए भारत की तरफ से भेजा गया अलग-अलग एजेंसियों के अधिकारियों का दल कतर एयरवेज के एक प्राइवेट विमान से शुक्रवार को वापस लौट आया. जराए ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहां के हाई कोर्ट ने गुरुवार को मामले में सुनवाई स्थगित कर दी थी जिसके बाद विमान ने तीन जून को स्थानीय समयानुसार रात 8.09 बजे डोमिनिका के मेलविले हॉल हवाईअड्डे से उड़ान भरी और भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11:02 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर. विमान पर सवार टीम का नेतृत्व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उप महानिरीक्षक शारदा राउत के ज़रिए की जा रही थी.


यह भी पढ़ें: PM मोदी से बच्चों ने की ऐसी अपील कि VIDEO देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश


अफसरों का दल 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में वांछित चोकसी को भारत वापस लाने की खातिर करीब सात दिन तक डोमिनिका में रहा. चोकसी के वकीलों ने डोमिनिका हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी जिस पर सुनवाई बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी गई. किसी गिरफ्तार व्यक्ति को या गैरकानूनी तरीके से हिरासत में बंद व्यक्ति को अदालत में पेश करने की गुजारिश करने के लिए यह याचिका दाखिल की जाती है.


स्थानीय मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि मामले पर अगली सुनवाई करीब एक महीने बाद हो सकती है और इस दौरान चोकसी डोमिनिका में ही रहेगा. 'एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक जस्टिस बर्नी स्टीफेन्सन चोकसी मामले में दोनों पक्षों से मुलाकात के बाद सुनवाई की अगली तारीख तय करेंगे.


यह भी पढ़ें: लकड़ी के चूल्हे पर रोटी बना रही थी लड़की, किसी ने VIDEO बनाकर कर दिया वायरल, जानें वजह


बृहस्पतिवार को सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस से की गयी. रोसीयू में हाई कोर्ट परिसर के बाहर खड़े कुछ प्रोटेस्टर्स के हाथ में तख्तियां दिखीं जिनमें से एक पर लिखा था, "चोकसी को डोमिनिका कौन लाया?" बुधवार को जस्टिस ने चोकसी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने का हुक्म दिया था ताकि वह डोमिनिका में अवैध प्रवेश के आरोपों का सामना कर सके.


काबिल जिक्र है कि चोकसी 23 मई को रहस्यमयी परिस्थितियों में एंटीगुआ एवं बारबुडा से लापता हो गया था. बाद में उसे डोमिनिका में अवैध प्रवेश करने पर पकड़ा गया था.


ZEE SALAAM LIVE TV