इन सब के बीच बड़ी बात यह है कि बच्चों की पढ़ाई के खासा नुकसान हुआ है. जिसे कभी कभी पूरा नहीं किया जा सकता हालांकि सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के रास्तों पर जोर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के साथ साथ दुनिया भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद लाखों लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. इस महामारी के चलते स्कूल कॉलेज समेत लगभग पूरे शहरों को बंद करना पड़ गया है. लोगों को घरों में रहकर जिंदगी गुजारने पर मजबूर होना पड़ा है.
इन सब के बीच बड़ी बात यह है कि बच्चों की पढ़ाई के खासा नुकसान हुआ है. जिसे कभी कभी पूरा नहीं किया जा सकता हालांकि सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के रास्तों पर जोर दिया है. जो काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच आपने एक चीज और ज्यादा तेजी से फैली है वो वीडियोज का वायरल होना.
यह भी देखिए: सड़क किनारे जख्मी पड़े कॉकरोच को अस्पताल ले गया शख्स, जानिए आगे की दिलचस्प कहानी
लोग घरों पर रहकर तरह-तरह की अजीब और हैरान कर देने वाले वीडियो बनाकर शेयर किए. जो खूब पसंद किए जाते हैं और लोग उन्हें शेयर करते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में 2 बच्चों प्रधानमंत्री नरेंद्र से अपील कर रहे हैं.
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) June 4, 2021
VIDEO में बच्चे कह रहे हैं अगर कोरोना से लड़ने के लिए हमारी पढ़ाई कुर्बान करनी पड़ जाए तो मोदी जी हम तैयार हैं. वीडियो में मौजूद एक दूसरे बच्चे ने कहा है कि अगर 7 साल भी स्कूल बंद करना पड़े तो यह बलिदान हम देंगे. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV