International Smart City Ranking: सऊदी अरब की राजधानी रियाद ने इंटरनेशनल स्मार्ट सिटी रैंकिंग (International Smart City Ranking) में फ्रांस, जर्मनी और स्पेन की राजधानियों को पीछे छोड़ दिया है. जबकि मक्का, जेद्दा और मदीना पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. अरब न्यूज के मुताबिक यह लिस्ट सऊदी की राजधानी रियाद को विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर रखती है और इसे रैंकिंग में तीसरा अरब शहर बनाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सऊदी की राजधानी रियाद को 2022 में 39वें और 2019 में 55वें स्थान पर रखा गया था. लिस्ट में मक्का 52वें स्थान पर है, जो अभी भी इसे रैंकिंग में चौथा अरब शहर बनाता है, इसके बाद जेद्दा 56वें ​​और मदीना 85वें स्थान पर है. वहीं UAE के शहरों की बात करें तो अबू धाबी और दुबई लिस्ट में क्रमशः 13वें और 17वें स्थान पर हैं. लिस्ट के अनुसार 2023 की रैंकिंग जीवन की गुणवत्ता के बारे में बढ़ती रुचि और उच्च स्तर की चिंता को दर्शाती है जो कि निवासी अपने संबंधित शहरों में आनंद लेने की उम्मीद करते हैं.


Pakistan Hydro Power Dam: बिखरते हुए पाक के लिए आगे आया सऊदी; ऐसे करेगा मदद


सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक स्मार्ट सिटी ऑब्जर्वेटरी इंटरनेशनल इंडेक्स में से एक है जो शहरों की तैयारी का आकलन करता है. यह स्मार्ट तकनीक सिस्टम का जायजा लेने के लिए शहरी योजनाकारों, निर्णय करने वालों और रिसर्चों के लिए आकलन करने वाला टूल है. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक स्मार्ट सिटी इंडेक्स में सऊदी शहरों की रैंकिंग में सुधार सऊदी डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी के ज़रिए शुरू किए गए नेशनल स्मार्ट सिटी प्लेटफॉर्म समेत सभी संबंधित एजेंसियों की मिली-जुली कोशिशों का नतीजा है. 


इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड का शहर ज्यूरिख पहले और उसके बाद दूसरे नंबर पर नॉर्वे का ओस्लो वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का कैनबरा है. अमेरिका की बात करें तो न्यूयॉर्क 22वें स्थान पर है जबकि काहिरा 108वां अफ्रीकी शहर है. कोलम्बिया का मेडेलिन 118वें नंपर पर दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा शहर है.


ZEE SALAAM LIVE TV