Pakistan Hydro Power Dam: पाकिस्तान के आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं, ऐसे में उसकी मदद के लिए पाकिस्तान ने हाथ बढ़ाया है. सऊदी पाक को बड़ी मात्रा में लोन देने वाला है.
Trending Photos
Pakistan Hydro Power Dam: पाकिस्तान की हालत बद से बदतर होती जा रही है. कई देश पाक को फंड कर चुके हैं. जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने मदद का हाछ बढ़ाया है. सऊदी अरब पाकिस्तान को 40 मिलियन डॉलर का लोन देने वाला है. ये लोन एक मोहमंदम डैम के निर्माण के लिए दिया जा रहा है. ऐसें में पाकिस्तान के लिए एक राह खुलती दिखाई दे रही है. इस प्रोजेक्ट से पाकिस्तान में बिजली पैदा होगी, पानी की सप्लाई बेहतर होगी और खेती में भी ये पानी काम आएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये बाढ़ के प्रति प्रतिरोधकता को भी बढ़ाएगा. पाकिस्तान के इकॉनोमिक अफेयर ने इस बात की जानकारी दी है.
एक बयान जारी करते हुए सऊदी ने कहा है- "सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट (एसएफडी) ने 240 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं." ये फंडिंग पाकिस्तान के लगातार गिरके फॉरेन रिजर्व में मदद करेग. एर्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था को इससे काफी लाभ मिल सकता है. देश में बढ़ती एनर्जी की मांग को भी ये डैम पूरा करेगा.
आपको जानकारी के लिए बता दें ये प्रोजेक्ट 800 मेगावॉट की बिजली पैदा करेगा. जिससे पाकिस्तान को काफी लाभ होने वाला है. समझौते साफ किया गया है कि जल भंडारण 6,773 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई को सक्षम करने के लिए मदद करेगा, और कुल फसल क्षेत्र को 1,517 हेक्टेयर से बढ़ाकर 9,227 हेक्टेयर कर देगा.
पाकिस्तान इस वक्त थर्मल और पानी से बिजली बना रहा है, लेकिन देश के पास इसके लिए प्रयाप्त मात्रा में फंड नहीं है. जिसकी वजह से पाक कई शहरों में लंबे वक्त तक ब्लैकआउट रह रहा है. अब गर्मियां आ रही हैं, ऐसे में बिजली की डिमांड भी बढ़ती है, जिसकी वजह से पाकिस्तान की स्थिती और खराब होने की आशंका है.
पाकिस्तान को इससे पहले चाइना और यूएई फंड दे चुका है. लेकिन इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. आने वाले दिनों पाक को कई बड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं. महंगाई आसमान छू रही है.