`Lockdown over, but virus still there,` says PM
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Oct 21, 2020, 07:32 AM IST | Source: Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शाम ठीक 6 बजे देशवासियों को संबोधित किया. 13 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से एक तरफ कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतने की अपील की तो दूसरी तरफ वैक्सीन के बारे में जानकारी भी दी.