Indian Army के एक Army Chief General Manoj Mukund Naravane ने आज सुबह National War Memorial पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. यहां उन्हें Guard of Honour भी दिया गया. इस मौके पर सेना प्रमुख ने साफ तौर पर bharat के दुश्मनों को संदेश देते हुए कहा कि हम देशवासियों को आश्वासन देना चाहते हैं कि तीनों सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं. अपने देश को सुरक्षित रखेंगे और उसके दामन पर केाई आंच नहीं आने देंगे. #ZeeNews #ManojMukundNaravane #IndianArmy