राजधानी दिल्ली में स्नैचिंग की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है.. आमतौर पर देखा जाता है कि बाइक सवार चलती बाइक से महिलाओं के साथ स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते है. ऐसा ही एक और मामला दिल्ली के छावला इलाके के दिनपुर एक्सटेंशन कॉलोनी का है. यहां बेख़ौफ़ स्नैचर बिना हेलमेट पहने बाइक रोककर लेडी के सामने आराम से पहुंचता है और फिर लूट की वारदातों को अंजाम देता है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाती है.