Pakistan`s Taliban said they have called off a shaky ceasefire agreed with the government in June
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Nov 29, 2022, 19:04 PM IST | Source: Zee News
पाकिस्तान में जनरल बाजवा के जाते ही तालिबान ने सीजफायर को खत्म करने का ऐलान किया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सरकार के साथ जून में किए गए संघर्ष विराम को वापस लेने का फैसला किया है. इसके साथ ही TTP ने अपने लोगों से पूरे पाकिस्तान में हमला करने का आदेश दिया है.