रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विकास की नहीं, लटकाने, अटकाने और भटकाने की संस्कृति वाली पार्टी है जिसके लिये भ्रष्टाचार ही राजनीति का आधार है.
Trending Photos
लुंगलेई: पीएम मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचे. यहां उन्होंने गाड़ी से बाहर निकल कर लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी जिस रास्ते से गुजर रहे थे, रास्ते के दोनों तरफ हजारों की संख्या में उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे. यहां उन्होंने एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘हमारी यह प्रतिबद्धता है कि मिजो समाज को संविधान में जो भी अधिकार मिले हैं उनकी हर कीमत पर रक्षा की जाएगी.’’
कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास की नहीं, लटकाने, अटकाने और भटकाने की संस्कृति वाली पार्टी है जिसके लिये भ्रष्टाचार ही राजनीति का आधार है, ऐसे में दोहरे इंजन वाले विकास को बढ़ावा देने के लिये लोगों से बीजेपी को जनादेश देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मिजोरम से लेकर मध्य प्रदेश तक, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक कांग्रेस की यही कहानी है. भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरोपों से घिरी अपनी सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस यहां भी इसी फॉर्मूले पर चल रही है.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi waves at supporters in Mizoram's Aizwal. #MizoramElections pic.twitter.com/VcEkSyxRCH
— ANI (@ANI) 23 November 2018
उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति समझ में आ चुकी है और, इसलिए अब वह कुछ राज्यों तक सिमट कर रह गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ देश के विकास को ध्येय बनाकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिये 'एक्ट ईस्ट और एक्ट फास्ट' नीति पर चलते हुए बीते साढ़े 4 वर्ष में उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर के हर क्षेत्र को विकास से जोड़ा है.
रुपया पीएम मोदी की पूज्यनीय माताजी की उम्र से भी नीचे गिर गया है : राज बब्बर का विवादित बयान
उन्होंने कहा कि भारत का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब हमारा ये पूर्वी हिस्सा विकसित होगा. बीजेपी पूर्वोत्तर के विकास के लिए समर्पित है. विशेषतौर पर सम्पर्क, राजमार्ग, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे और आईवे पर जोर है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ परिवहन के जरिये बदलाव यहां के विकास के लिए हमारा एजेंडा है.’’ मिजोरम में सड़क एवं अन्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मिजोरम में सड़कों का ये हाल तब है जब मुख्यमंत्री खुद पीडब्ल्यूडी के भी मंत्री हैं. बरसों से पीडब्ल्यूडी विभाग उन्हीं के पास है.
राजस्थान: राहुल गांधी के ट्वीट के बाद सीपी जोशी ने अपने बयान पर मांगी माफी
उन्होंने कहा कि सड़क के साथ-साथ बिजली की हालत भी खस्ता है और ये विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है. गांव-गांव में लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सम्पर्क बेहतर होने से आपका जीवन तो आसान होता ही है, जीवन सुगमता तो बढ़ती ही है, इसका बहुत बड़ा प्रभाव पर्यटन क्षेत्र पर पड़ता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में अलग-अलग जगहों पर उन्हें जो स्थानीय वेशभूषा दी जाती है, उसको कांग्रेस के नेता विचित्र बताते हैं, अजीबो-गरीब बताते हैं. यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस नेताओं की यही सच्चाई है.
(इनपुट-भाषा)