Surya Transit in Leo: ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य देव 17 अगस्त से 17 सितंबर तक सिंह राशि में रहेंगे. ऐसे में जिन व्यापारियों ने सरकारी टैक्स समय से न दिया तो जुर्माना भरना होगा. वहीं, कई लोगों को इस दौरान सूर्य देव जमकर लाभ भी कराएंगे.
Trending Photos
Surya Gochar in Leo: अंतरिक्ष में सूर्यनारायण 17 सितंबर तक सिंह राशि में रह कर कर्क, सिंह और कन्या राशि के व्यापारियों को देखेंगे. यहां रहते हुए वह इन तीन राशियों के कारोबारियों को कुछ मामलों में सचेत करने आए हैं तो कुछ सलाह भी दे रहे हैं. जानते हैं कैसा रहेगा आने वाला एक महीना.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को कारोबार के मामले में अलर्ट रहने की जरूरत है. इस अवधि में बहुत ही ध्यान से व्यवसाय करना चाहिए, क्योंकि व्यापार में चूक होने की आशंका है. इससे धन संपत्ति में हानि का भय दिख रहा है. कारोबार के संबंध में यदि कोई सरकारी काम रुके हुए हैं तो उनको पहले ही निपटा लेना उत्तम रहेगा. यदि टैक्स आदि ड्यू है तो उसे तुरंत ही जमा कर दें, अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है. कारोबार के साथ परिवार के लिए भी समय निकालें.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले इस बीच सूर्य की चमक से सराबोर रहेंगे, क्योंकि सूर्य देव साल भर बाद अपने ही घर में लौटे हैं. कारोबारी इस बीच लाभ को लेकर काफी सक्रिय नजर आएंगे. एक सफल व्यापारी बनकर आपको समाज को बताने का कार्य करना चाहिए. यदि आपने 17 सितंबर तक मैनेजमेंट अच्छा रखा तो ग्राहकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य सरकारी विभागों में अटके हुए कार्य पूरे कराएंगे. कारोबारियों के लिए यह समय पुराना स्टॉक को निकालने का है, इसलिए कोई ऐसी स्कीम चलाएं ताकि ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो और आप मुनाफा भी कमा सकें. ग्राहकों के लिए मानसून ऑफर निकाल सकते हैं. व्यापार से संबंधित लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो अभी आपको रुक जाना बेहतर रहेगा. टैक्स या सरकारी बिल बकाया हों तो उसका भुगतान कर रसीद रख लें.
Nakshatra: महत्वाकांक्षी होते हैं इस नक्षत्र में जन्में लोग, हमेशा जोखिम उठाने को रहते हैं तैयार |
Lucky Colour: सिंह राशि के लोग इन रंगों का करें इस्तेमाल, राजा की तरह करेंगे फील; बढ़ेगा आत्मविश्वास |