Sun Transit Astrology: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव का अहम स्थान है. वह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों पर इसका असर पड़ता है. सूर्य देव अभी सिंह राशि में हैं और वह यहां 17 सितंबर तक रहेंगे.
Trending Photos
Sun Transit 2023: सूर्यनारायण का राशि परिवर्तन मकर राशि के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इन्हें समय की कीमत समझनी होगी. कुंभ राशि के विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी वाणी में विनम्रता लानी होगी, इससे काम नहीं चलने वाला है कि मै तो साफ बात कहता हूं भले ही किसी को बुरी लगे. मीन राशि वाले कंपटीशन की तैयारी में जुट जाएं तो हर हाल में लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.
मकर राशि
मकर राशि के युवाओं को इधर-उधर की बातों में अपना समय नहीं गंवाना चाहिए. एक- एक मिनट के मूल्य को समझना होगा. इस दौरान लक्ष्य को साधकर उसे पूरा करने का समय है, इसलिए सफलता के लिए परिश्रम करने में जुट जाएं. अविवाहित युवाओं के विवाह की बात जोर पकड़ सकती है. महिला मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. जो विद्यार्थी आईआईटी जैसे उच्च शैक्षिक संस्थानों में शोधपरक विषयों से जुड़े हैं, उन्हें शोध कार्य में सफलता मिल सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के युवाओं को 17 सितंबर तक दूसरों के साथ बहुत ही सौम्य व्यवहार रखना होगा. युवाओं को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. मित्रों से बात करते समय वाणी को नियंत्रण में रखें और विनम्रता से बात करें. यदि बातचीत के दौरान कोई मित्र कुछ गलत भी बोल जाए तो उससे उलझने की बजाय उस बात को भुलाने का प्रयास करें.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का परिवर्तन प्रतियोगिता के क्षेत्र पर हुआ है. 17 सितंबर तक का समय किसी भी चीज की तैयारी के लिए परफेक्ट है. ऐसे में युवाओं को कंपटीशन आदि की तैयारी पर फोकस करना चाहिए. युवाओं को आलस्य से बचना चाहिए. इस दौरान मानसिक रूप से आप काफी व्यस्त रहेंगे. लक्ष्य से भटक सकते हैं. ऐसे में कि किसी मेंटोर का मार्गदर्शन आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए समय उपयुक्त है, अपने कठिन विषयों पर ध्यान दें. मित्रों के साथ ईगो की लड़ाई हो सकती है. ऐसे में अनावश्यक बातों पर मनमुटाव करना ठीक नहीं है.