Astro Tips: घर में कई तरह के कीड़े-मकोड़े और जानवर घुस आते हैं. इनमें से कुछ भयानक दिखने वाले होते हैं, जिनको देखकर अक्सर लोग घबरा जाते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ जानवर शुभ भी माने जाते हैं.
Trending Photos
Lizard Interpretation: हर इंसान चाहता है कि उसके पास सपनों का आशियाना हो. इस आशियाने को बनाने या खरीदने के बाद वह करीने से सजाता भी है. घर में कीड़े-मकोड़े या कोई जानवर घुस आए तो पेस्ट कंट्रोल वालों को भी बुलाते हैं. हालांकि, कुछ जानवर या कीड़े-मकोड़े शुभ भी माने जाते हैं. इनके बारे में ज्योतिष ग्रंथ मुहूर्त मार्तंड में विस्तार से बताया गया है. ऐसा ही एक जानवर छिपकली भी है. अधिकतर लोगों के घरों में सामान्य तौर पर छिपकली दीवार या छतों पर रेंगती हुई दिख जाती है. कई बार ये इंसान के शरीर पर भी गिर जाती है. इससे लोग डर जाते हैं. हालांकि, छिपकली का शरीर के कुछ अंगों पर गिरना शुभ समझा जाता है. आइए जानते हैं.
प्रमोशन
मुहूर्त मार्तंड के अनुसार, महिला और पुरुष के शरीर के दाहिने तरफ गिरकर छिपकली बायीं तरफ से उतर जाए तो दोष नहीं माना जाता है. मस्तक पर छिपकली गिरने से राज्य की प्राप्ति होती है और सत्ता मिल सकती है या फिर आप जहां नौकरी करते हैं, वहां पर प्रमोशन पाकर अधिकारी के पद पर पहुंच सकते हैं. दाहिने कान पर छिपकली के गिरने से जेवरात की प्राप्ति होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है.
ललाट
बालों के आखिरी हिस्से में छिपकली के गिरने से मृत्यु जैसा कष्ट प्राप्त होता है. चेहरे के ललाट वाले हिस्से में छिपकली का गिरना शुभ रहता है और स्थान लाभ मिलता है. आप कोई जमीन या मकान फ्लैट आदि ले सकते हैं. सिर के बालों को बांधने के लिए बनाई जाने वाली लटों की पट्टी पर गिरने से कोई न कोई रोग आने की आशंका रहती है.
माथा
महिला एवं पुरुष दोनों के पेट, नाभि, छाती और दाढ़ी को छोड़कर उसके ऊपर माथे तक के किसी भी भाग में छिपकली गिरती है तो ये दोनों के लिए शुभ होता है. पुरुषों के अन्य दाहिने अंग और महिला के बाएं अंग पर छिपकली का गिरना सामान्यतः शुभ होता है, लेकिन इसके दूसरी ओर पुरुषों के बाएं और महिलाओं के दाहिने अंग में छिपकली का गिरना का फल अशुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)