घर में लगा लें इनमें से एक भी पौधा, होगा चमत्‍कार, करियर में मिलेगी ताबड़तोड़ सफलता!
Advertisement
trendingNow11671650

घर में लगा लें इनमें से एक भी पौधा, होगा चमत्‍कार, करियर में मिलेगी ताबड़तोड़ सफलता!

Good Luck Plant Benefits: ज्‍योतिष शास्‍त्र और वास्‍तु शास्‍त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्‍व दिया गया है. हिंदू धर्म में तो पेड़-पौधों की पूजा होती है. इनमें से कुछ पौधे ऐसे हैं जिनका घर में होना करियर में बड़ी तरक्‍की दिलाता है. 

फाइल फोटो

Lucky Plants for Home: अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है और रोज इसकी पूजा होती है. तुलसी का पौधा आसपास के माहौल में सकारात्‍मकता लाता है. ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिनका घर में होना नौकरी-व्‍यापार में बड़ी तरक्‍की देता है. साथ ही धन की आवक बढ़ाता है. इन पौधों को घर में लगाने से जीवन में धन-दौलत का अभाव नहीं होता है. बल्कि खूब धन-ऐश्‍वर्य दिलाते हैं. आइए जानते हैं घर में किन पौधों का होना शुभ फल देता है. 

घर में लगा लें ये पौधा, चुंबक की तरह खिंचकर आएगा पैसा 

शमी का पेड़: शमी के पेड़ को घर में लगाना बेहद शुभ होता है. शमी के पेड़ या पौधे का संबंध शनि देव से है. जिन लोगों की कुंडली शनि अशुभ हो उन्‍हें जरूर शमी का पौधा लगा लेना चाहिए. साथ ही उसमें रोज जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से शनि के कष्‍टों से निजात मिलती है. तरक्‍की के नए रास्‍ते खुलते हैं. नौकरी हो या व्‍यापार तेजी से उन्‍नति मिलती है. इनकम बढ़ती है. शमी का पौधा लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे उत्‍तम होती है. 

स्पाइडर प्लांट: स्पाइडर प्लांट को घर में लगाने के ढेरों फायदे हैं. यह माहौल में सकारात्‍मकता लाता है. नकारात्‍मकता दूर करता है. कई तरह की बीमारियों से बचाव करता है. करियर में आ रही बाधाएं दूर करता है. आय बढ़ती है. 

क्रासुला का पौधा: क्रासुला प्‍लांट को तो चुंबक की तरह पैसा खींचने वाला प्‍लांट माना गया है. जिस घर में क्रासुला प्‍लांट या जेड प्‍लांट हो वहां कभी पैसे की कमी नहीं होती है. बल्कि तेजी से धन-दौलत बढ़ती है. पैसे आने के नए रास्‍ते बनते हैं. घर में सुख-समृद्धि भी रहती है. 

मनी प्लांट: मनी प्‍लांट के तो नाम से ही जाहिर है कि इस पौधे का घर में होना घर में धन की आवक बढ़ाता है. सही दिशा में सही तरीके से लगाया गया मनी प्‍लांट खूब धन-दौलत देता है. जातक के जीवन में सुख-सुविधाएं रहती हैं. उसका सौभाग्‍य बढ़ता है. 

अपराजिता का पौधा: अपराजिता के पौधे को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. अपराजिता का पौधा घर की पूर्व, उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. माना जाता है कि जिस घर में अपराजिता का पौधा हो वहां मां लक्ष्‍मी खुद वास करती हैं. साथ ही भगवान विष्‍णु भी मेहरबान रहते हैं. ऐसे घर में सुख, सौभाग्‍य, धन-वैभव की कभी कमी नहीं होती है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news