Chin Female Personality: चेहरे की ठोड़ी महिलाओं और पुरुषों के जीवन को प्रभावित करती है. जिन महिलाओं की ठोड़ी ऐसी होती है, वो बहुत ही सौभाग्यशाली होती हैं.
Trending Photos
Samudrik Shastra: मनुष्य के शरीर में हर अंग के अपने कार्य हैं और कार्य को देखते हुए किसी भी अंग का महत्व कम नहीं है. अंगूठा, मस्तक, चेहरे की बनावट, तिल आदि आदि शरीर के अंगों में से ही आज हम ठोड़ी के विषय में जानेंगे. इसका आकार महिलाओं और पुरुषों के भाग्य, धन संपदा, सुख वैभव के बारे में भी जानकारी देता है. आइए जानते हैं कि किस तरह की ठोड़ी महिलाओं और पुरुषों के जीवन को किस तरह से प्रभावित करती है. सबसे पहले महिलाओं की ठोड़ी के बारे में जानते हैं फिर पुरुषों की ठोड़ी पर चर्चा करेंगे.
जिन महिलाओं की ठोड़ी दो अंगुल की मांसल सुंदर होती है है, ऐसी महिलाएं बहुत ही सौभाग्यशाली होती हैं. आपने देखा होगा कि कुछ महिलाओं की ठोड़ी में रोए होते हैं. ऐसी महिलाओं का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण हो सकता है. गोल मांसल और मुलायम ठोड़ी महिलाओं को गुणवान बनाती है. इसके अलावा उन्हे जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.
इससे अलग जिन पुरुषों की ठोड़ी गोल या मांसल होती है वह काफी धनवान होते हैं. वह जहां भी जरूरत होती है पैसा खर्च करने में पीछे नहीं रहते हैं, क्योंकि उनका वॉलेट भरा होता है. इसके दूसरी ओर लंबी और पतली ठोड़ी वाले लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है, इन्हें अपने जरूरी काम भी सिर्फ इसलिए टालने पड़ते हैं, क्योंकि उनके पास पैसे की कमी है.
यदि किसी पुरुष की ठोड़ी का अगला भाग बहुत सुंदर और कोमल मुलायम हो तो वह बहुत ही शुभ होता है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं और हल्के से परिश्रम से ही उनके कार्य सफल होते जाते हैं. कुछ लोगों की ठोड़ी के अगले भाग में हल्की सी लालिमा होती है, ऐसी ठोड़ी अशुभ फल देने वाली मानी जाती है. ऐसे लोगों को क्रोध अधिक आता है और अधिक क्रोध के कारण बनते हुए काम भी बिगड़ लेते हैं.