Sun Transit: ग्रहों के राजा सूर्य देव करेंगे गोचर, जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला 1 महीना
Advertisement
trendingNow11776169

Sun Transit: ग्रहों के राजा सूर्य देव करेंगे गोचर, जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला 1 महीना

Sun Transit in 2023: सूर्य देव का पूर्ण ताप आपके शब्दों पर झलक सकता है. यदि आप इसे कंट्रोल करेंगे तो आप की कलात्मक बोली दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में तनिक भी देर नहीं करेगी.

 

सूर्य गोचर

Surya Gochar: सूर्य के राशि परिवर्तन का सीधा प्रभाव मिथुन राशि के लोगों की वाणी पर होने जा रहा है. 17 जुलाई से लेकर 17 अगस्त यानी एक माह आपको बहुत ही तोल-मोलकर बोलने की सलाह है. सूर्य देव का पूर्ण ताप आपके शब्दों पर झलक सकता है. यदि आप इसे कंट्रोल करेंगे तो आप की कलात्मक बोली दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में तनिक भी देर नहीं करेगी. पिता व बाबा के साथ कुछ देर समय बिताना चाहिए. अपनों के भविष्य के लिए आप प्लानिंग करते हुए नजर आएंगे. मानसिक रूप से आप को शांत रहना है और साथ ही प्लानिंग को बनाते रहें. प्लान आपकी आजीविका के क्षेत्र या फिर संतान से संबंधित हो सकता है.  

मिथुन राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को लेकर प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही जल्दबाजी में कोई भी कार्य को अंजाम न दें. यदि भूलवश कोई गलती हो जाए तो उसे स्वीकार कर ठीक कर लें. आप अपनी गलतियों को न मानते हुए बहस करेंगे तो स्थितियां इतनी खराब हो सकती हैं कि नौकरी पर भी संकट आ सकता है. सरकारी बैंक में कार्यरत लोगों का यदि प्रमोशन ड्यू चल रहा है तो इस एक महीने के भीतर खुशखबरी मिलने की संभावना है.

कारोबार से जुड़े लोगों के सरकारी कार्य बनेंगे, जो पैसे अभी तक अटके हुए थे, वह भी मिलने की संभावना है. इस दौरान आप निवेश पर ध्यान दे सकते हैं यदि आप भविष्य की प्लानिंग के साथ कुछ निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बेहद उपयुक्त है. 

युवा वर्ग छोटी-छोटी बातों में अपनों से बड़े लोगों के साथ बहस से बचकर रहें, बल्कि उनकी सलाह पर विचार कर आगे बढ़ें.

परिवार में आपसे जो भी बड़े हैं, उनका सम्मान करना है और इनमें से जिसका भी विशेष दिन इस एक माह की अवधि में पड़े तो उन्हें उपहार लाकर अवश्य दें. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उससे फीवर या फिर मानसिक चिंता हो सकती है. 

आंखों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं जैसे आंखों में खुजली, आंसू आना या जलन. थोड़ी थोड़ी देर में ठंडे पानी का छिड़काव करें. समस्या यदि अधिक है तो डॉक्टर को अवश्य दिखा लें.

Trending news