Surya Gochar 2023: सूर्य ने राशि परिवर्तन कर लिया है. ऐसे में एक महीना इस राशि वालों को कई बातों में सावधानी बरतनी होगी. वहीं, इस दौरान सूर्य देव की कृपा भी प्राप्त होगी, जिससे सफलता मिलने में मदद मिलेगी.
Trending Photos
Surya Gochar 2023 Effects on Zodiac Signs: मिथुन राशि में पहुंचने से सूर्य वृश्चिक राशि वालों को थोड़ी राहत देंगे, क्योंकि इस समय अनावश्यक रूप से दूसरों के साथ वाद विवाद बढ़ा हुआ है. 15 जून से लेकर 17 जुलाई तक शोधपरक कार्यों में सफलता दिलाने के लिए सूर्य की कृपा आप पर बनी रहेगी. अटके हुए काम बनते हुए नजर आएंगे. मेहनत को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा. यदि आप किसी कंपटीशन आदि की तैयारी कर रहे हैं तो आप काफी डीप में जाकर चीजों को समझने में सफल होंगे. प्रतिरोधक क्षमता कुछ कम रहेगी. इन्फेक्शन स्किन एलर्जी से संबंधित रोग की चपेट में आ सकते हैं. आइए जानते सूर्य के राशि परिवर्तन से और कैसे परिणाम देखने को मिलेंगे.
किसी प्रोजेक्ट आदि की जिम्मेदारी यदि आपको मिलती है तो जमकर मेहनत करें, परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे. इस समय हो सकता है कि आपको बॉस के स्वर न पसंद आए, लेकिन आपको धैर्य रखते हुए मेहनत पर फोकस करना है. बड़े क्लाइंट, बॉस, उच्चाधिकारियों से इस समय उम्मीद कुछ कम रखनी चाहिए. ऑफिस में महिला सहयोगियों से मदद मिल सकती है. ऐसे में उनका सम्मान करें.
पैतृक व्यापार में पिता के साथ कोई वाद-विवाद नहीं करना है. यदि आप व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन आदि लेने का प्रयास कर रहे हैं तो जल्दबाजी न करें और न ही किसी हैवी इंटरेस्ट पर लोन अप्लाई करें. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को निवेश पर ध्यान देना होगा. ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. प्रसार-प्रचार पर ध्यान दें.
जो युवा और विद्यार्थी किसी परीक्षा या कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें केवल मेहनत पर ही भरोसा रखना चाहिए. शॉर्टकट रास्ता अपनाना रिस्की हो सकता है. नए कोर्स को करने की जरूरत लग रही है तो यह समय उपयुक्त है, आवेदन भर सकते हैं.
वर्तमान में पारिवारिक सुख कुछ कम है, इसलिए ऑफिशियल या व्यापार की तरफ से टूर पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अवश्य जाएं. ऐसा करने से नकारात्मक समय को सकारात्मकता में बदला जा सकता है.
इस राशि के छोटे बच्चों पर अभिभावक विशेष ध्यान रखें, इंफेक्शन होने की आशंका है. अनावश्यक चिंता मन में कुंठा पैदा कर सकती है. यदि ऐसा कई दिनों से चल रहा है तो उसे अब इग्नोर करना होगा, नहीं तो यह गंभीर रोग से ग्रसित कर सकता है. ह्रदय रोगी अलर्ट रहें. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, क्योंकि उनके जोड़ों में दर्द और गिरकर कमर में चोट भी लग सकती है.