Sun Transit 2023: इन लोगों के भाग्य को चमकाने आ रहे हैं सूर्य देव, नौकरीपेशा-कारोबारियों के लिए रहेगा शुभ समय
Advertisement
trendingNow11777964

Sun Transit 2023: इन लोगों के भाग्य को चमकाने आ रहे हैं सूर्य देव, नौकरीपेशा-कारोबारियों के लिए रहेगा शुभ समय

Sun Transit in Cancer 2023: जो लोग किसी कंपटीशन, सरकारी विभागों में नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उनके लिए समय बहुत शुभ रहने वाला है. आपके अंदर की ऊर्जा तो वैसे ही बनी हुई है, अब उसी में सूर्य के आ जाने से चार चांद लग जाएंगे.

सूर्य गोचर

Sun Transit: सूर्य नारायण का यह परिवर्तन आपके भाग्य को चमकाने वाला है. आने वाले 1 माह यानी 17 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक वृश्चिक राशि के लोग रोजाना सूर्य भगवान को जल का अर्घ्य दें. जो लोग किसी कंपटीशन, सरकारी विभागों में नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उनके लिए समय बहुत शुभ रहने वाला है. आपके अंदर की ऊर्जा तो वैसे ही बनी हुई है, अब उसी में सूर्य के आ जाने से चार चांद लग जाएंगे. कुछ अन्य लोगों की जिम्मेदारियां, आपके कंधों पर रहने वाली हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इस बढ़ी हुई जिम्मेदारी को आप बखूबी निभा पाएंगे. छोटी-छोटी धार्मिक यात्राओं को महत्व देना चाहिए. यदि इस यात्रा में पिता भी साथ में जाएं तो और भी अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं सूर्य का यह परिवर्तन आपको कैसा लाभ देगा.

वृश्चिक राशि के लोग अपने कामकाज को लेकर पक्का नियम बना लें, यानी समय से ऑफिस पहुंच कर अपने कार्य पर फोकस करते हुए तेजी से निपटाना है. सहकर्मियों की जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती हैं. आपके लिए यह समय टीम का नेतृत्व करने वाला चल रहा है. मैनेजमेंट कला भी आप में बखूबी देखने को मिलेगी.

लग्जरी सामान की बिक्री करने वाले व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लगेंगे. कॉस्मेटिक, ज्वेलरी ऐसे बड़े ब्रांड जो महिलाओं से संबंधित सामानों को बनाते हैं या बिक्री करते हैं उन्हें भी इस महीने अच्छा मुनाफा होगा. पूरा ध्यान व्यापार में ही लगाएं. 

युवाओं को आलस्य से बचना चाहिए साथ ही सुबह जल्दी उठ कर सूर्य को अर्घ्य अवश्य दें. ऐसा करने से सूर्य देव आपको एनर्जी देंगे. 

इस एक महीने में आपकी कोशिश होनी चाहिए कि पिताजी आपसे नाराज न होने पाएं. ननिहाल में यदि नाना हैं तो उनको कोई उपहार देना चाहिए. घर से संबंधित पेंडिंग कार्य बनते हुए नजर आ रहे हैं. 

वाहन बहुत संभल कर चलाना होगा दुर्घटना की आशंका है. स्पीड पर कंट्रोल रखते हुए नियमों का पालन करें. यदि आप दो पहिया वाहन से चलते हैं तो हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया वाले सीट बेल्ट बांध कर ही चलें. 

Trending news