Thursday: सैद्धांतिक और अनुशासित होते हैं गुरुवार को जन्मे लोग, चुटकी में समस्या करते हैं हल
Advertisement
trendingNow11734566

Thursday: सैद्धांतिक और अनुशासित होते हैं गुरुवार को जन्मे लोग, चुटकी में समस्या करते हैं हल

Born on Thursday: इस दिन जन्म लेने वाले सही एवं सटीक बात करना पसंद करते हैं. परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों न हों, उनका सामना यह बहुत ही धैर्य के साथ करते हैं. क्षमा करना इनका मुख्य गुण होता है.

 

thursday

Thursday Born Personality: गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है, क्योंकि गुरुवार का स्वामी देवगुरु बृहस्पति को माना गया है. सामान्य तौर पर इस दिन जन्मे लोग सैद्धांतिक और अनुशासित होते हैं. यह अपने सिद्धांतों से सामान्यतः नहीं डिगते हैं, जब तक कि कोई बड़ी मजबूरी न हो. इसी तरह यह स्वयं तो अनुशासित होते ही है और चाहते हैं कि उनसे जुड़े लोग भी अनुशासित रहें. अपने मौलिक विचारों को दूसरों के साथ साझा करना यह पसंद करते हैं. दूसरों के साथ अपने विचार साझा करने के साथ ही, इनकी अपेक्षा समर्थन पाने की रहती है. सिद्धांतवादी होने के कारण कई बार यह धन का नुकसान उठाते हैं, किंतु नुकसान उठाने के बाद भी यह अपने सिद्धांतों से हटना नहीं पसंद करते हैं. 

मित्र 

यूं तो इनके मित्रों की फेहरिस्त ठीक-ठाक होती है, किंतु अपने अच्छे मित्रों के साथ लंबी बैठक करना इन्हें रास आता है. मित्रों के साथ तो खुले होते ही हैं, अन्य लोगों के साथ भी विचारों को रखने में यह देर नहीं करते हैं. विचारों को रखने के साथ ही यह जिन लोगों के बीच में विचार रखते हैं, उन्हें शीघ्र ही प्रभावित कर लेते हैं. मित्र मंडली और परिवार के साथ ही यह सामाजिक समस्याओं पर भी बहुत सक्रिय रहते हैं. कहीं पर किसी की मदद करनी हो या फिर कहीं किसी तरह की सामाजिक समस्या आ गयी हो, उसे हल कराने में यह एड़ी चोटी एक कर देते हैं. 

गुस्सा 

इस दिन जन्म लेने वाले सही एवं सटीक बात करना पसंद करते हैं. परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों न हों, उनका सामना यह बहुत ही धैर्य के साथ करते हैं. क्षमा करना इनका मुख्य गुण होता है और कई बार यह अपने शत्रुओं को भी क्षमा कर देते हैं, किंतु यदि कोई इनकी बात न सुने तो यह गुस्सा होने में जरा भी देर नहीं लगाते हैं.

Trending news