Vastu Dosh ke Upay: घर में वास्तु दोष हो तो इंसान की तरक्की, धन, सफलता हर किसी पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है. हालांकि, वास्तु शास्त्र में इन दोषों को दूर करने के लिए काफी आसान और छोटे उपाय बताए गए हैं.
Trending Photos
Vastu Dosh Remedies: घर का बिगड़ा हुआ वास्तु सेहत, आर्थिक, मानसिक स्थिति, घरेलू कलह, प्रोग्रेस का रुकना आदि कई तरह के प्रभाव लेकर आता है. दूसरी ओर अच्छा वास्तु हमारे जीवन की सकारात्मकता और समृद्धि को प्रभावित करता है. जैसे सोने पर सुहागा होना. कभी-कभी घरों में ऐसे वास्तु दोष होते हैं, जिन्हें दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर विनाश करने की आवश्यकता होती है, जिससे धन और समय दोनों बर्बाद होते हैं. क्या आप जानते हैं कि वास्तु दोषों को दूर करने के लिए कुछ सरल उपाय भी हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घरों में खुशहाली ला सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं.
पौधों का उपयोग- कुछ विशेष पौधों को घर में लगाने से वास्तु दोषों को कम किया जा सकता है. उदाहरण स्वरूप, तुलसी, पाम, नीम और बेल के पौधे घर के वास्तु दोष को दूर करने में मदद करते हैं.
झूला लगाना- झूले का उपयोग करके घर के अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है. इसे विशेष रूप से घर के उत्तर भाग में लगाना चाहिए.
खिड़की-दरवाजों की सफाई- घर के दरवाजे और खिड़कियों की नियमित सफाई और उनकी अच्छी स्थिति भी वास्तु दोष का प्रभाव कम करती है. इन्हें ठीक रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश होता है.
लॉन और बगीचे की व्यवस्था- घर के लॉन और बगीचे की व्यवस्था भी वास्तु दोष को प्रभावित करती है. बगीचे में पेड़-पौधों को व्यवस्थित तरीके से लगाना चाहिए.
घंटी की ध्वनि- पूजा-पाठ के समय घंटी बजाना आम बात है, लेकिन इसी घंटी की ध्वनि से वायुमंडल का वास्तु दोष दूर होता है. यह भी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही अशुभ प्रभावों को दूर करने में मदद करती है.
शंख की उपयोगिता- शंख का उपयोग करने से घर के वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. यह शंख पूजा स्थल में रखना चाहिए. यदि आप इसे बजाते भी हैं तो और भी अच्छा होगा.