अग्रणी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda Motors) ने इंडियन मार्केट में नई 2018 Jazz को लॉन्च कर दिया है. कार की शुरुआती कीमत 7.35 लाख रुपये रखी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली : अग्रणी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda Motors) ने इंडियन मार्केट में नई 2018 Jazz को लॉन्च कर दिया है. कार की शुरुआती कीमत 7.35 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.29 लाख रुपये है. होंडा जैज का यह फेसलिफ्ट मॉडल है और इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने नई जैज को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. नई जैज के कुल 7 वेरिएंट हैं जिनमें से 4 पेट्रोल के और 3 डीजल के हैं.
कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंज
कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंज के साथ कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं. लॉन्चिंग से पहले कंपनी की तरफ से कार के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. टीजर में कार के अपडेटेड हैडलैंप दिखाई दे रहे हैं. कार के लाइनअप में भी बदलाव किया गया है. न्यूज अपडेट के अनुसार एस ट्रिम जैज का बेस वेरिएंट होगा. पहले इसका वेस वेरिएंट E ट्रिम था.
डीजल इंजन में आएगी E ट्रिम
अब E ट्रिम केवल डीजल इंजन के साथ आएगी. जैज के अन्य मॉडल V और VX ट्रिम्स पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा. कार के मिड रेंज वेरिएंट ट्रिम SV को कंपनी की तरफ से बंद कर दिया गया है. कार के बेस वेरिएंट में ड्युल फ्रंट बैग के अलावा एबीएस, एलईडी टेल लैंप की सुविधा दी गई है. इसके अलावा कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्राइवर की एडजेस्टेबल सीट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, पावर एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, रियर पार्किंग सेंसर और रियर डिफॉगर आदि फीचर हैं.
कार के V ट्रिम मॉडल में 15 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैम्प, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कार के टॉप VX वेरिएंट में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, फोल्डिंग विंग मिरर, स्टीयरिंग व्हील पर लेदर और गियर नॉब आदि फीचर्स हैं. बाजार में कार पांच एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध होगी.