Auto Expo 2018: सुजुकी ने पेश किया नया स्कूटर और बाइक
Advertisement
trendingNow1371824

Auto Expo 2018: सुजुकी ने पेश किया नया स्कूटर और बाइक

इसके साथ ही कंपनी ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी बाइक को भी लॉन्च किया. सुजुकी ने अपनी लेटेस्ट बर्गमेन के अलावा गिक्सर, इंट्रूडर बाइक को पेश किया. 

बर्गमेन 125 CC से लेकर 638 CC तक वेरिंट इंजन लगाए गए हैं.

नई दिल्ली : टू व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी इंडिया ने बुधवार को ऑटो एक्सपो में अपना दमदार स्कूटर पेश किया. इसके साथ ही कंपनी ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी बाइक को भी लॉन्च किया. सुजुकी ने अपनी लेटेस्ट बर्गमेन के अलावा गिक्सर, इंट्रूडर बाइक को पेश किया. बर्गमेन 125 CC से लेकर 638 CC तक के इंजन वेरियंट के साथ आया है. हालांकि, भारत के लिए कंपनी ने 125 CC का मॉडल पेश किया है. सुजुकी के इस स्कूटर में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा भी कंपनी ने इस स्कूटर में कई दमदार फीचर्स दिए हैं.

  1. ऑटो एक्सपो में सुजुकी ने एक बाइक और एक स्कूटर पेश किया है.
  2. बर्गमेन 125 CC से लेकर 638 CC तक वेरिंट इंजन लगाए गए हैं.
  3. सुजुकी के इस स्कूटर में 14 इंच के व्हील दिए गए हैं. 

इस स्कूटर एलईडी हेडलैंप, बॉडी माउंड विंडस्क्रीन, फ्लेक्सिबल फूट पोजिशन और फ्रंट डिस्क कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग दी गई है. यह स्कूटर इंडियन मार्केट में मिड 2018 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस स्कूटर का एक्स शोरुम दाम 70 से 75 हजार के बीच रहने की संभावना है.

इसके अलावा सुजुकी इंडिया ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक गिक्सर एस 750 भी पेश किया है. गिक्सर एस750 सब 1000 सीसी बाइक सेगमेंट में आएगी. इस नई स्पोर्टी बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दमदार होने के साथ ही दूसरी मेड इन इंडिया बाइक है. सुजुकी ने बजाज एवेंजर क्रूज को टक्कर देने के लिए इंट्रूडर को पेश किया है.

इंट्रूडर में सुजुकी ने जिक्सर SF वाला इंजन लगाया है. बाइक में 154.9cc वाला 4 स्ट्रॉक, 1 सिलेंडर, एयर-कूल्ड, SOHC, 2 वाल्व इंजन दिया गया है. 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 14.8bhp की पावर और 14 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है.

Trending news