नए साल पर हर वाहन निर्माता कंपनी की तरह बजाज ऑटो भी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. इन बाइक्स के जरिए कंपनी की प्लानिंग अपने ग्राहकों को कुछ अलग हटकर देने की कोशिश है.
Trending Photos
नई दिल्ली : नए साल पर हर वाहन निर्माता कंपनी की तरह बजाज ऑटो भी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है. इन बाइक्स के जरिए कंपनी की प्लानिंग अपने ग्राहकों को कुछ अलग हटकर देने की कोशिश है. पिछले दिनों भी ऐसी चर्चा थी कि बजाज बाजार में नई बाइक लॉन्च कर सकती है. लेकिन अब इंटरनेट पर हाल ही में दो फोटो वायरल हो रही हैं, जिनको देखने से पता चलता है कि कंपनी अपनी लोकप्रिय डिस्कवर सीरीज की दो नई बाइक जल्द ही बाजार में लॉन्च करने जा रही है. खबरों के अनुसार कंपनी 110 सीसी के साथ ही डिस्कवर का नया मॉडल लाएगी.
डिस्कवर 110 CC फिलहाल बाजार में आ रही डिस्कवर से दाम में सस्ती होगी. इसके अलावा कंपनी अपनी मौजूदा डिस्कवर 125 CC को भी अपग्रेड करने की तैयारी में दिखाई दे रही है. दोनों नई बाइक को बाजार में धमाकेदार तरीके से लॉन्च करने के साथ ही कंपनी की पूरी कोशिश कम्यूटर सेग्मेंट में मौजूद तीनों दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो, होंडा और टीवीएस को पीछे छोड़ने की है.
यह भी पढ़ें : 104 km प्रति लीटर का माइलेज देगी बजाज की यह बाइक
इससे पहले बजाज ने पिछले साल अपनी सस्ती बाइक प्लेटिना को डीआरएल लाइट्स के साथ फेसलिफ्ट अवतार में पेश किया था. कंपनी का दावा है कि इसे बाजार में ग्राहकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. डिस्कवर 110 की बात करें तो कंपनी ने इसे ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. इसके अलावा यह बाइक माइलेज के मामले में भी अपने सेग्मेंट की अन्य बाइक से काफी बेहतर हो सकती है.
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक बजाज की इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स, इंजन और फ्रंट फोर्क दिए गए हैं. साथ ही बाइक में नया एनेलॉग-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर लगाया गया है. 110सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन वाली इस बाइक में एयर-कूल्ड टेक्नोलॉजी है. यह इंजन 8.5 bhp की पावर जेनरेट करता है, वहीं इसका टॉर्क 9 Nm का है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
यह भी पढ़ें : बाजार से विदा हुई मारुति की यह फेवरेट कार, नए साल में आएगा नया मॉडल!
डिस्कवर 125 के नए मॉडल की बात करें तो इसमें मौजूदा डिस्कवर का ही सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 11 bhp की पावर जेनरेट करने के साथ ही इसकी टॉर्क 10.8 Nm है. इस बाइक में भी 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी की तरफ से अभी किसी भी बाइक के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार डिस्कवर 110 को कंपनी 48,000 रुपए में लॉन्च कर सकती है. वहीं डिस्कवर 125 की कीमत 55,000 रुपए हो सकती है.
इससे पहले फेस्टिव सीजन में पेश की गई Platina ComforTec को 46,656 रुपए में लॉन्च किया गया था. कंपनी का दावा है कि इस बाइक का 104 किमी प्रति लीटर का माइलेज है. यह बाइक बजाज की प्लेटिना का अपडेटिड वर्जन है. इसमें 102CC का DTS-i इंजन दिया गया था. Platina ComforTec में एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स यानी DRLs दी गई हैं. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी 100सीसी बाइक है जिसमें DRLs लाइट दी गई हैं.