5 हजार से भी कम की EMI पर मिल रही ये कारें, नई कार के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर
Advertisement
trendingNow1346686

5 हजार से भी कम की EMI पर मिल रही ये कारें, नई कार के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

यदि इस बार आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. लोन पर कार खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए नए साल पर कई स्कीम चल रही हैं.

5 हजार से भी कम की EMI पर मिल रही ये कारें, नई कार के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

नई दिल्ली : न्यू ईयर नजदीक है. ऐसे में कंपनियां अपना स्टॉक खत्म करने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही हैं. ऐसे में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और ऑटो प्रोडक्ट पर कई शानदार ऑफर कंपनियों की तरफ से दिए जा रहे हैं. मिडिल क्लास को डिस्काउंट का इंतजार रहता है, इस समय ढेरों ऑफर बाजार में मिल रहे हैं. इन ऑफर्स का फायदा आप भी उठा सकते हैं और कुछ नया खरीदकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. यदि आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. न्यू ईयर पर कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ऐसे में आप भी 1 लाख रुपए तक का डाउन पेमेंट कर 5 हजार रुपए से कम EMI वाली कारों को अपने घर ला सकते हैं.

fallback

रेनो क्विड
रेनो क्विड (Renault Kwid) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.62 लाख रुपए है. यदि आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 80 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करने पर आपको शेष रकम का भुगतान EMI के जरिए करना होगा. आप शेष रकम की 7 साल की EMI बनवाते हैं तो आपको हर 2,999 रुपए का भुगतान करना होगा.

fallback

मारुति ऑल्टो 800
मारुति ऑल्टो 800 के बेस वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2.46 लाख रुपए है. इसके VXI वेरिएंट की कीमत 3.25 लाख है. इसे भी आप 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं. यदि आप एक लाख का डाउन पेमेंट करते हैं तो 5 साल की EMI के तौर पर आपको 4,719 रुपए हर महीने देने होंगे.

fallback

हुंदई ईऑन
दिल्ली में हुंदई ईऑन की एक्स शोरूम कीमत 3.29 लाख रुपए है. कार खरीदते समय यदि आप 1 लाख रुपए का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको हर महीने ईएमई के तौर पर 4,677 रुपए का भुगतान करना होगा. इस तरह 60 महीने की ईएमआई में आप 3.80 लाख रुपए का भुगतान करना होगा.

diwali, 5 budget car, 5000 rupees emi car, reno kwid, maruti alto 800, hyundai eon, tata tiago, datsun redi go

टाटा टियागो
बजट कार के तौर पर टाटा की टियागो भी आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है. 3.24 लाख की एक्स शोरूम कीमत वाली टियागो को खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको हर महीने 4,677 रुपए ईएमआई देनी होगी. एसबीआई ने इस कार पर 9.25 पर्सेंट पर लोन ऑफर किया है.

fallback

डटसन रेडि-गो
आप भी यदि इस छोटी कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए भी आपको एक लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा. 2.41 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत वाली इस कार के शेष भुगतान के लिए आपको 3,141 रुपए महीने की ईएमआई 60 महीने तक देनी होगी.

आप भी ऊपर बताई गई 5 कारों में से किसी एक कार को अपने घर लाकर इस बार न्यू ईयर की खुशियों को आप दोगुना कर सकते हैं. ऊपर सभी कारों के एक्स शो प्राइस बताए गए हैं. इसके अलावा भी आपको अन्य मदों में कार पर खर्च करना होगा. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर जानकारी कर लें. यहां पर आपको और भी अच्छा ऑफर किया जा सकता है.

Trending news