फोर्ड ने उतारा सेडान Aspire का नया अवतार, कीमत 5.55 लाख रुपए से शुरू
Advertisement
trendingNow1454203

फोर्ड ने उतारा सेडान Aspire का नया अवतार, कीमत 5.55 लाख रुपए से शुरू

फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को काम्पैक्ट सेडान कार एस्पायर का नया उन्नत संस्करण पेश किया.

पेट्रोल इंजन वाले इसके नए संस्करण के दाम 5.55 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये के बीच हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : वाहन विनिर्माता फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को काम्पैक्ट सेडान कार एस्पायर का नया उन्नत संस्करण पेश किया. इसकी कीमत शो-रूम पर 5.55 लाख से 8.49 लाख रुपए के बीच है. कंपनी ने कहा है कि पेट्रोल इंजन वाले इसके नए संस्करण के दाम 5.55 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये के बीच हैं. ऑटोमैटिक पेट्रोल संस्करण का मूल्य 8.49 लाख रुपए रखा गया है. इसके डीजल संस्करण 6.45 लाख रुपये से 8.14 लाख रुपए के बीच है.

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि देश में उनकी इस काम्पैक्ट सेडान का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि साल के अंत उन्हें इसकी बिक्री 4.5 लाख इकाइयों तक पहुंच जाने की उम्मीद है. कंपनी ने बताया था कि अगस्‍त में उसने अपने कुल 20,648 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अगस्त में कंपनी ने कुल 15,470 वाहनों की बिक्री की थी.

fallback

फोर्ड इंडिया ने बताया कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसने कुल 8,042 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 7,777 वाहनों की बिक्री हुई थी. समीक्षाधीन माह में कुल 12,606 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 के अगस्त में कुल 7,963 वाहनों का निर्यात किया गया था.

फोर्ड के कर्मचारियों और डीलरशिप ने मिलकर केरल में राहत और पुनर्वास के लिए 1.6 करोड़ रुपये का योगदान दिया. यह रकम केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष और गैर-सरकारी संस्था गूंज को दिए गए. फोर्ड ने इसके अलावा केरल में बाढ़ से खराब गाड़ियों के लिए मुफ्त रोड साइड असिस्टेंट, बीमे का तुरंत निपटान, मुफ्त सर्विस जैसी कई सेवाएं मुहैया कराने का ऐलान किया है.

इनपुट एजेंसी से

Trending news