Tata Punch को भूल जाओगे, आ गई ऐसी SUV; Hyundai ने शुरू कर दी बुकिंग
Advertisement
trendingNow11685823

Tata Punch को भूल जाओगे, आ गई ऐसी SUV; Hyundai ने शुरू कर दी बुकिंग

Hyundai Exter: हुंडई मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई माइक्रो एसयूवी- एक्सटर (Hyundai Exter) के डिजाइन और लुक्स का खुलासा कर दिया है. कंपनी की इसकी तस्वीरें जारी कर दी हैं.

Tata Punch को भूल जाओगे, आ गई ऐसी SUV; Hyundai ने शुरू कर दी बुकिंग

Hyundai Exter Revealed & Bookings Open: हुंडई मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई माइक्रो एसयूवी- एक्सटर (Hyundai Exter) के डिजाइन और लुक्स का खुलासा कर दिया है. कंपनी की इसकी तस्वीरें जारी कर दी हैं. ऑल-न्यू Hyundai Exter भारत में कंपनी की सबसे छोटी SUV होगी और उसके लाइन-अप में वेन्यू से नीचे बैठेगी. इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे बुक करा सकते हैं. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या Hyundai डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.

Hyundai Exter में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो ग्रैंड i10 Nios में भी आता है. यह इंजन 82बीएचपी पावर और 113एनएम टॉर्क जनरेट करेगा. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का ऑप्शन मिलेगा. Hyundai Exter में जल्द ही CNG वेरिएंट भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

हुंडई द्वारा जारी तस्वीरों से पता चलता है कि Exter को मस्कुलर स्टाइलिंग देने की कोशिश की गई है. इसमें H-शेप के LED DRLs होंगे और साथ एक स्लीक ग्रिल दी जाएगी. इसमें स्क्वायरिश हेडलैम्प्स मिलेंगे, जो बम्पर पर दिए गए हैं. Exter में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग और फ्रंट तथा रियर में स्किड प्लेट्स मिलेंगी. जल्द ही इसके अन्य फीचर्स का भी खुलासा किया जाएगा.

टाटा पंच से होगा मुकाबला

बाजार में यह टाटा पंच को टक्कर देगी, जो 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, टॉप वेरिएंट की कीमत 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. पंच का ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है.

टाटा पंच में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें और वाइपर, क्रूज कंट्रोल ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news