Panoramic Sunroof वाली सबसे सस्ती गाड़ियां, पहली वाली ताबड़तोड़ बिक रही, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11672432

Panoramic Sunroof वाली सबसे सस्ती गाड़ियां, पहली वाली ताबड़तोड़ बिक रही, देखें लिस्ट

Panoramic Sunroof Cars: इलेक्ट्रिक सनरूफ कारें आज के समय में स्टेटस सिम्बल के रूप में मानी जाती हैं. अधिकतर ग्राहक एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसमें सनरूफ हो. 

Panoramic Sunroof वाली सबसे सस्ती गाड़ियां, पहली वाली ताबड़तोड़ बिक रही, देखें लिस्ट

Cheapest Panoramic Sunroof Cars in India: आज के समय में गाड़ियां काफी हाइटेक हो गई हैं. इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स हमारी जरूरत है, तो कुछ स्टाइल स्टेटमेंट बढ़ाते हैं. इलेक्ट्रिक सनरूफ कारें आज के समय में स्टेटस सिम्बल के रूप में मानी जाती हैं. अधिकतर ग्राहक एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसमें सनरूफ हो. हम आपको देश में सस्ती पैनारोमिक सनरूफ वाली 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

1. हुंडई क्रेटा
Hyundai Creta इस लिस्ट में सबसे पहली है. यह कंपनी अपनी कार में पैनारोमिक सनरूफ पेश करती है. आप इस कार के पैनारोमिक सनरूफ वाले वेरिएंट को लगभग 14 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. Hyundai Creta में 6 एयरबैग, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिस्क ब्रेक, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और ISOFIX समेत कई फीचर्स शामिल हैं.

2. एमजी एस्टर
MG Astor कार के सभी वेरिएंट्स में पैनारोमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है. आप इसे 15 लाख रुपये से शुरू होने वाली एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. पिछले साल कंपनी ने ADAS लेवल-2 के साथ इस कार को पेश किया था. 

3. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
Maruti Suzuki Grand Vitara जापानी कार निर्माता कंपनी Maruti की पहली पैनारेमिक सनरूफ की कार है. कंपनी ने इसे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. आप इस कार को लगभग 16 लाख रुपये से शुरू होने वाली एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. Grand Vitara सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है.

4. टोयोटा हाइराइडर
Toyota Hyryder, टोयोटा की एक हाइब्रिड कार है जो हाल ही में पैनारोमिक सनरूफ के साथ लॉन्च की गई है. इसे आप पैनारोमिक सनरूफ के साथ लगभग 16 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. मारुति ग्रैंड विटारा टोयोटा की इसी एसयूवी पर आधारित है.

5. हुंडई अल्कजार
Hyundai Alcazar, कंपनी की 5-सीटर MPV कार है जो पैनारोमिक सनरूफ के साथ आती है. यह देश की एकमात्र 3-Row और पैनारोमिक सनरूफ वाली कार है. कीमत की बात करें तो, Hyundai Alcazar भारत में 17 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

 

Trending news