Advertisement
trendingPhotos1151678
photoDetails1hindi

Most Expensive Cars: दुनिया की 5 सबसे महंगी कार, सोच से परे है इनकी कीमत

Most Expensive Cars In The World: कारों का शौक रखने वाले लोगों के लिए कार के प्राइस के साथ-साथ उनका डिजाइन भी काफी एहमियत रखता है. देखें दुनिया की ऐसी पांच सबसे महंगी कार, जिनका प्राइस और डिजाइन दोनों ही आपके होश उड़ा देंगे...

1963 फेरारी 250 जीटीओ

1/5
1963 फेरारी 250 जीटीओ

दुनिया की सबसे महंगी कार का मौजूदा रिकॉर्ड जून 2018 में बना था, जब 1963 फेरारी 250 GTO (चेसिस 4153GT) को प्राइवेट बिक्री में 70 मिलियन डॉलर में बेचा गया था.

रोल्स-रॉयस बोट टेल

2/5
रोल्स-रॉयस बोट टेल

रोल्स-रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है. इसकी कीमत 28 मिलियन डॉलर है. इसके रॉयल स्टाइल ने काफी लोगों को इंप्रेस किया है.

बुगाटी ला वोइचर नॉयर

3/5
बुगाटी ला वोइचर नॉयर

लग्जरी कारमेकर बुगाटी ला वोइचर नॉयर को 18 मिलियन डॉलर में बेचती है. इस फैंसी मशीन को पूरा होने में लगभग 65,000 इंजीनियरिंग घंटे लगे थे.

पगानी जोंडा

4/5
पगानी जोंडा

पगानी जोंडा एक स्टाइलिश और डैशिंग कार है. इसका प्राइस 17.6 मिलियन डॉलर है. ये भी दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है.

रोल्स-रॉयस स्वेपटेल

5/5
रोल्स-रॉयस स्वेपटेल

मई 2017 की शुरुआत में रोल्स-रॉयस स्वेपटेल दुनिया की सबसे महंगी नई ऑटोमोबाइल थी, जिसकी कीमत लगभग 12.8 मिलियन डॉलर थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़