दुनिया की सबसे महंगी कार का मौजूदा रिकॉर्ड जून 2018 में बना था, जब 1963 फेरारी 250 GTO (चेसिस 4153GT) को प्राइवेट बिक्री में 70 मिलियन डॉलर में बेचा गया था.
रोल्स-रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है. इसकी कीमत 28 मिलियन डॉलर है. इसके रॉयल स्टाइल ने काफी लोगों को इंप्रेस किया है.
लग्जरी कारमेकर बुगाटी ला वोइचर नॉयर को 18 मिलियन डॉलर में बेचती है. इस फैंसी मशीन को पूरा होने में लगभग 65,000 इंजीनियरिंग घंटे लगे थे.
पगानी जोंडा एक स्टाइलिश और डैशिंग कार है. इसका प्राइस 17.6 मिलियन डॉलर है. ये भी दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है.
मई 2017 की शुरुआत में रोल्स-रॉयस स्वेपटेल दुनिया की सबसे महंगी नई ऑटोमोबाइल थी, जिसकी कीमत लगभग 12.8 मिलियन डॉलर थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़