बाइक बनाने वाली अग्रणी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने लोकप्रिय मॉडल थंडरबर्ड की गुरुवार को नई सीरीज पेश की. इसमें थंडरबर्ड 500 एक्स (Thunderbird 500X) और थंडरबर्ड 350 एक्स (Thunderbird 350X) शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बाइक बनाने वाली अग्रणी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने लोकप्रिय मॉडल थंडरबर्ड की गुरुवार को नई सीरीज पेश की. इसमें थंडरबर्ड 500 एक्स (Thunderbird 500X) और थंडरबर्ड 350 एक्स (Thunderbird 350X) शामिल हैं. इन दोनों की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1,98,878 रुपये और 1,56,849 रुपये है. थंडरबर्ड 500एक्स में सिंगल सिलेंडर वाला 499 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है. यह 4000 आरपीएम पर 41.3 न्यूटन मीटर टार्क जेनरेट करता है. नई बाइक में रॉयल एनफील्ड ने कुछ कॉस्मेटिक चेंज किए हैं.
346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन
थंडरबर्ड 350 एक्स मॉडल की बता करें तो इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है. बाइक में ट्विन स्पार्क की सुविधा है. यह 4000 Rpm पर 28 न्यूटन मीटर की टार्क पैदा करता है. रॉयल एनफील्ड के दोनों ही नए वर्जन में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स शामिल किए हैं. बाइक में 9 स्पोक एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, सिंगल पीस सीट, ब्लैक फॉर्क कवर्स, ब्लैक एग्जॉस्ट और ब्लैक हेडलैंप दिए हैं.
होंडा ने लॉन्च की नई बाइक, जबरदस्त है माइलेज और फीचर
5 स्पीड गियरबॉक्स
दोनों बाइक के इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. थंडरबर्ड 350X का वजन 195kg है जबकि थंडरबर्ड 500X का वजन 197kg है. दोनों बाइक में LED डे टाइम रनिंग लैंप और LED टेल लैंप दिए गए हैं. दोनों बाइक में सस्पेंशन, ब्रेक और इंजन को मौजूदा थंडरबर्ड 350 और थंडरबर्ड 500 जैसा ही रखा गया है. थंडरबर्ड 350X और थंडरबर्ड 500X इस बार यूथ को फोकस करते हुए चार नए कलर में पेश किया गया है. ये कलर ड्रिफ्ट ब्लू, गेटावे ऑरेंज, रोविंग रेड और व्हिम्सिकल व्हाइट है.
मारुति की इन 4 कारों पर 59 हजार तक की छूट, खरीदने का सबसे सही मौका
सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक
सुरक्षा के लिहाज से दोनों बाइक के नए वेरिएंट के फ्रंट टायर में 280 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक है. कंपनी के अध्यक्ष रुद्रतेज सिंह ने बताया 'इसकी बिक्री का मुख्य पहलू यह है कि इन थंडरबर्ड मोटरसाइकिलों की दिखावट 'कस्टमाइज्ड' है क्योंकि अधिकतर खरीदार थंडरबर्ड लेकर उसे कस्टमाइज कराते हैं और अब हम लगभग कस्टमाइज्ड मोटरसाइकिल उपलब्ध करा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि नई सीरीज को पेश करने की अहम वजह थंडरबर्ड सीरीज में नयापन लाना है.