छठे और 7वें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों को हुआ इतना फायदा, ऐसे बढ़ी उनकी सैलरी
Advertisement
trendingNow1440962

छठे और 7वें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों को हुआ इतना फायदा, ऐसे बढ़ी उनकी सैलरी

7वें वेतन आयोग में कर्मचारियों का डीए बेसिक पे के साथ मर्ज कर दिया गया था. अब मोदी सरकार ने महंगाई भत्‍ते में 2% की बढ़ोतरी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्‍ली: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 1 जनवरी 2016 को 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद से 3870 रुपए बढ़ी है. जब नया वेतनमान लागू हुआ था तब उनकी ग्रॉस सैलरी 14% कम थी. उस समय उनकी सैलरी में महंगाई भत्‍ता (DA) शून्‍य था लेकिन बाद में मोदी सरकार ने डीए देना शुरू कर दिया. हाल में केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर का डीए दो फीसदी बढ़ाकर 9% कर दिया है. इससे 18000 बेसिक पे वाले की तनख्‍वाह में 360 रुपए की और बढ़ोतरी हुई है. वहीं 2016 के मुकाबले अब उसकी तनख्‍वाह 9% डीए मिलाकर 1620 रुपए बढ़ी है. अगर छठे वेतनमान के बेसिक पे और डीए को मिलाकर तुलना की जाए तो यह बढ़ोतरी 3870 रुपए प्रति माह बैठती है. वहीं 67700 बेसिक पाने वाले कर्मचारी का वेतन 16755 रुपए बढ़ गया है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2016 के वेतन से अगस्‍त 2018 का वेतन घटाने पर निकलती है.

छठे वेतनमान के समय बेसिक थी कम
इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव (असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल) हरीशंकर तिवारी ने 'जी न्‍यूज' डिजिटल से फोन पर कहा कि जब छठा वेतनमान लागू था तब एंट्री लेवल पर बेसिक पे 7000 रुपए (पे बैंड 5200+ग्रेड पे 1800) थी. वहीं डीए 125% प्रतिशत मिलता था यानि बेसिक से ज्‍यादा डीए बनता था. बाकी भत्‍ते व कटौती मिलाकर कर्मचारी के हाथ में 14757 रुपए महीना आता था. लेकिन 7वां वेतनमान लागू होने के बाद उसके हाथ में 15931 रुपए (1 जनवरी 2016 को) आने लगे, यानि टेक होम पे में 8% की बढ़ोतरी हुई लेकिन ग्रॉस पे में 14% की वृद्धि हुई थी. इसके बाद डीए जोड़ा गया, जिसकी दर मौजूदा समय में 9% फीसदी है. यानि 1620 रुपए और बढ़ गए. कुलमिलाकर जिस कर्मचारी को 31 दिसंबर 2015 तक 15931 रुपए महीना वेतन मिलता था अब उसे अधिक वेतन मिलेगा.

6ठे व 7वें वेतन आयोग में तुलना

 

6ठा वेतन आयोग
(31 दिसंबर 2015)

7वां वेतन आयोग
(1 जनवरी 2016)

 लेवल-1    
 1- बेसिक पे   7000  18000
 2- डीए  8750  0
 3- ग्रॉस पे  15750 18000
4- कटौती  993  2069
 5- टेक होम पे  14757  15931

 

 

6ठा वेतन आयोग
(31 दिसंबर 2015)

7वां वेतन आयोग
(1 जनवरी 2016)

 लेवल-5    
 1- बेसिक पे  11360 29200
 2- डीए 14200  0
 3- ग्रॉस पे 25565 29200
4- कटौती 2098 4125
 5- टेक होम पे 23467 25075

 

 

6ठा वेतन आयोग
(31 दिसंबर 2015)

7वां वेतन आयोग
(1 जनवरी 2016)

 लेवल-10    
 1- बेसिक पे  25350 67700
 2- डीए 31688 0
 3- ग्रॉस पे 57038  67700
4- कटौती 8369 14451
 5- टेक होम पे 48669 53249

 

नोट : कर्मचारियों के बेसिक पे के आधार पर छठे व सातवें वेतन आयोग का तुलनात्‍मक चार्ट

Trending news