एप्पल ने टैबलेट आईपैड मिनी के दामों में भारी कटौती की!
Advertisement
trendingNow1236171

एप्पल ने टैबलेट आईपैड मिनी के दामों में भारी कटौती की!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एप्पल ने टैबलेट की बिक्री में इजाफा के लिए उसके दामों में भारी कटौती की है। बताया जा रहा है कि एप्पल ने 16 गीगाबाइट स्टोरेज वाली आईपैड मिनी को सिर्फ 249 डॉलर में देने का ऐलान किया है।

एप्पल ने टैबलेट आईपैड मिनी के दामों में भारी कटौती की!

ज़ी मीडिया ब्यूरो

वाशिंगटन: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एप्पल ने टैबलेट की बिक्री में इजाफा के लिए उसके दामों में भारी कटौती की है। बताया जा रहा है कि एप्पल ने 16 गीगाबाइट स्टोरेज वाली आईपैड मिनी को सिर्फ 249 डॉलर में देने का ऐलान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तरफ 9.7 इंच वाले आईपैड एयर-2 को कंपनी 499 डॉलर में बेच रही है। साथ ही आईपैड मिनी-3 को कंपनी 399 डॉलर में आकर्षक छूट में बेच रही है। एप्पल ने अपने उत्पादों को कभी भी इतने छूट पर नहीं बेचा है।  

गौर हो कि आईपैड एयर 2 दुनिया का सबसे पतला टैबलट है जिसे कंपनी ने चंद दिन पहले ही लॉन्च किया है। आईपैड एयर 2 की मोटाई सिर्फ 6.1 मिमी और वजन 437 ग्राम है। यह आईपैड एयर से 18 फीसदी पतला है और इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे पतला टैबलट बन गया है। हालांकि इसकी स्क्रीन साइज 9.7 इंच ही रहेगी।  

 

Trending news