आरबीआई ने बिटकॉइन में उछाल के साथ निवेशकों के रुझान को देखते हुए वर्चुअल करेंसी में निवेश को लेकर चेतावनी जारी की है.
Trending Photos
नई दिल्ली : डिजीटल करेंसी यानी बिटकॉइन में बुधवार को एक बार फिर से रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई. बुधवार को यह अपने अब तक के हाई लेवल 13000 यूएस डॉलर (करीब 8 लाख 58 हजार) तक गया. दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पिछले एक महीने में करीब दोगुनी हो गई है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिटकॉइन ने कई नए रिकॉर्ड बनाएं हैं. हाल ही में बिटकॉइन ने 10000 अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को छुआ. इसके बाद बिटकॉइन ने 11 हजार और मंगलवार को 12 हजार अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार किया. अब बुधवार को बिटकॉइन ने 13000 यूएस डॉलर को छू लिया है.
इस तरह बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बन गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से बिटकॉइन में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला बना हुआ है. इसी साल अगस्त से अब तक यानी केवल तीन महीने के दौरान इसकी कीमतों में 150 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल देखा गया है. अगस्त में एक यूनिट बिटकॉइन की कीमत करीब 3,16,200 रुपए थी. वहीं अब बिटकॉइन की एम यूनिट की कीमत 8,58,000 रुपए के आस-पास पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें : Zee Business का कालेधन पर सबसे बड़ा खुलासा, अब यहां इस्तेमाल हो रही ये करेंसी
दूसरी तरफ आरबीआई ने बिटकॉइन में उछाल के साथ निवेशकों के रुझान को देखते हुए वर्चुअल करेंसी में निवेश को लेकर चेतावनी जारी की है. इससे पहले भी केंद्रीय बैंक वर्चुअल करेंसी के जोखिम को देखते हुए चेतावती देता रहा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि वर्चुअल करेंसी की वैल्यू में आई अप्रत्याशित उछाल और इनीशियल कॉइन ऑफरिंग (ICO) में हुई वृद्धि को देखते हुए रिजर्व बैंक अपनी चिंता जाहिर करता है.
गौरतलब है कि बिटकॉइन को रिजर्व बैंक विनयमित नहीं करता है और इसमें पिछले कुछ दिनों में भारी उछाल आया है और यह 13,000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. 24 दिसंबर 2013 को आरबीआई की तरफ से कहा गया था कि वर्चुअल करंसी का पूंजी के रूप में कोई आधार नहीं है. इसकी वैल्यू अटकलों के आधार पर निर्धारित की जाती है. पिछले कुछ समय में वर्चुअल करेंसी की वैल्यू में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसलिए बैंक इसके निवेशकों को संभावित भारी नुकसान के बारे में चेतावनी देता है.
यह भी पढ़ें : 1 साल पहले सिर्फ 10000 रुपए लगाते, तो आज लखपति होते आप!
क्या है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) है. इसे एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है. इसकी खरीद-फरोख्त से फायदा लेने के अलावा भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल, भारत में एक बिट क्वॉइन की कीमत करीब 65 हजार रुपए है.
ये हैं इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
2009 में हुई थी बिटकॉइन की शुरुआत
2008 में पहली बार बिटकॉइन को लेकर एक लेख प्रकाशित हुआ था. हालांकि, इसकी शुरुआत 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप हुई. इसे अज्ञात कम्प्यूटर प्रोग्रामर या इनके समूह ने सातोशी नाकामोटो के नाम से बनाया.
ये भी हैं क्रिप्टो करेंसी
बिटकॉइन के अलावा इथेरम, रिप्पल, लाइट क्वॉइन, एनईएम, डैश, इथेरम क्लासिक, आईओटीए, मोनेरो और स्टैटस भी क्रिप्टो करंसी की लिस्ट में शामिल हैं.