बजट 2016: वित्त मंत्री जेटली ने सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के शेयर बाजार में लाने का प्रस्ताव किया
Advertisement
trendingNow1284752

बजट 2016: वित्त मंत्री जेटली ने सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के शेयर बाजार में लाने का प्रस्ताव किया

वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज के बजट भाषण में सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली चार साधारण बीमा कंपनियों के शेयर बाजार में लाने का प्रस्ताव किया।

नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज के बजट भाषण में सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली चार साधारण बीमा कंपनियों के शेयर बाजार में लाने का प्रस्ताव किया।

उन्होंने लोकसभा में 2016-17 का बजट पेश करते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार और सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों को सूचीबद्ध करने और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महत्वपूर्ण बदलाव करने का प्रस्ताव किया जाता है। साधारण बीमा क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियां - न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड - काम करती हैं।

इसके अलावा विशिष्ट प्रकार के काम करने वाली दो बीमा कंपनियां - ईसीजीसी और एआईसी - और एक जी जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भी सरकार के नियंत्रण में हैं।  

 

Trending news