सातवांं वेतन आयोग : शहरों के हिसाब से क्‍या होगा आपका HRA, क्लिक करें...
Advertisement
trendingNow1332689

सातवांं वेतन आयोग : शहरों के हिसाब से क्‍या होगा आपका HRA, क्लिक करें...

वित्‍त मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विभागों से एचआरए (HRA) सहित अन्‍य प्रकार के भत्‍तों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से रिवाइज करने के लिए कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि इन भत्‍तों का भुगतान जुलाई माह से ही किया जाए. सरकार के इस कदम के बाद केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा.

केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा. (file pic)

नई दिल्ली : वित्‍त मंत्रालय ने सभी केंद्रीय विभागों से एचआरए (HRA) सहित अन्‍य प्रकार के भत्‍तों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से रिवाइज करने के लिए कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि इन भत्‍तों का भुगतान जुलाई माह से ही किया जाए. सरकार के इस कदम के बाद केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा.

34 तरह के भत्‍तों को मंजूरी

सातवें वेतन आयोग की तरफ से दी गई सिफारिशों में से 34 तरह के भत्‍तों में सुधार के बाद मंजूरी दे दी गई है. भत्‍तों की नई दरें 1 जुलाई 2017 से लागू की जाएंगी. इसके अलावा 43 तरह के भत्‍तों को अब नहीं दिया जाएगा, हालांकि आयोग की तरफ से 53 तरह के भत्‍तों को खत्‍म करने की सिफारिश की गई थी.

और पढ़ें : सातवां वेतन आयोग: किसकी कितनी बढ़ी सैलेरी?

शहरों को तीन श्रेणियों में बांटा

गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग ने अपनी सिफारिशों में एचआरए को शहरों की जनसंख्‍या के हिसाब से निर्धारित किया गया था. जिसमें शहरों को ग्रुप X,Y,Z तीन श्रेणियों में बांटा गया था. इसके हिसाब से ग्रुप एक्‍स वाले शहरों में 24, ग्रुप वाई वाले शहरों में 16 और ग्रुप जेड वाले शहरों में आठ फीसदी एचआर दिया जाना है.

साथ ही आयोग की तरफ से यह भी सिफारिश की गई थी कि जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा तो इस दर को बढ़ाकर 27, 18 और 9 फीसदी कर दिया जाना चाहिए. वहीं जब महंगाई भत्ता 100 फीसदी हो जाएगा तब यह दर 30, 20 और 10 फीसदी हो जाएगी.

और पढ़ें : सातवां वेतन आयोग: 24,000 हो सकता है न्यूनतम वेतन

दरों में कोई बदलाव नहीं किया

मंत्रिमंडल ने इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन महंगाई भत्ते की श्रेणी को कम कर दिया है. जो सिफारिश आयोग ने 50 फीसदी डीए के लिए की थीं वह अब 25 फीसदी डीए पर लागू होंगी और जो दरें 100 फीसदी महंगाई भत्ते के लिए तय की थीं वे 50 फीसदी पर लागू होंगी.

न्यूनतम एचआरए भत्ता भी तय

मंत्रिमंडल की तरफ से मंजूर भत्तों में निम्न श्रेणी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम एचआरए भत्ता तय किया गया है जो शहरों के मुताबिक 5400, 3600 तथा 1800 रुपये होगा. इनमें जो भी प्रतिशत में ज्यादा होगा कर्मचारी को उसका भुगतान किया जाएगा.

खातों में जाएगा राशन भत्ता

वहीं शांति वाले इलाकों में तैनात सेना के जवानों को अब राशन भत्ता नकद मिलेगा. यह सीधा उनके खाते में जमा होगा. सेना के लिए सियाचिन भत्ता लेवल-9 के लिए 42,500 और लेवल-8 के लिए 30,000 रुपये होगा. रेलवे कर्मचारियों के भत्ते पर बाद में विचार किया जाएगा. पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा भत्ता 1,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

और पढ़ें : नए वेतन के अंतिम भुगतान पर फैसला

जनसंख्‍या के हिसाब से शहरों की श्रेणी

ग्रुप एक्‍स में 50 लाख या इससे अधिक जनसंख्‍या वाले शहरों को रखा गया है, जबकि पांच से 50 लाख तक की जनसंख्‍या वाले शहर ग्रुप वाई के तहत आएंगे. वहीं पांच लाख या उससे कम वाले शहरों को ग्रुप जेड में शामिल किया जाएगा.
 

शहरों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एचआरए
 

  States/Union Territories

Cities classified as X

Cities classified as Y

Max HRA-Rs 60,000 per month

Min HRA-Rs 5,400 per month

Max HRA-Rs 40,000 per month

Min HRA- Rs 3,600 per month

1 Andaman & Nicobar Islands    
2 Andhra Pradesh Hyderabad

Vijawada, Warangal, Visakhapatnam, Guntur, Nellore

3 Arunachal  Pradesh    
4 Assam   Guwahati
5 Bihar  

Patna

 

 

 

6 Chandigarh   Chandigarh
7 Chhattisgarh   Durg-Bhilai Nagar, Raipur
8 Dadra & Nagar Haveli    
9 Daman & Diu    
10 Delhi Delhi  
11 Goa    
12 Gujarat Ahmedabad

Rajkot, Jamnagar, Bhavnagar, Vadodara, Sutat

13 Haryana   Faridabad, Gurgaon
14 Himachal Pradesh    
15

Jammu & Kashmir

  Srinagar, Jammu
16 Jharkhand   Jamshedpur,  Dhanbad,  Ranchi, Bokaro Steel City
17 Karnataka Bengaluru

Belgaum, Hubli-Dharwad, Mangalore, Mysore, Gulbarga

18 Kerala   Khozhikode, Kochi, Thiruvanthapuram, Thrissur, Malappuram, Kannur, Kollam
19 Lakshadweep    
20

Madhya Pradesh

 

Gwalior, Indore, Bhopal, Jabalpur, Ujjain

21 Maharashtra

Greater Mumbai, Pune

Amravati, Nagpur, Aurangabad, Nashik, Bhiwandi, Solapur, Kolhapur, Vasai-Virar City, Malegaon, Nanded-Waghala, Sangli
22 Manipur    
23 Meghalaya    
24 Mizoram    
25 Nagaland    
26 Odisha   Cuttack, Bhubaneswar, Raurkela
27 Pondicherry   Pondicherry
28 Punjab   Amritsar, Jalandhar, Ludhiana
29 Rajasthan   Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Ajmer
30 Sikkim    
31 Tamil Nadu Chennai Salem, Tiruppur, Coimbatore, Tiruchirappalli, Madurai, Erode
32 Tripura    
33 Uttar Pradesh   Moradabad, Meerut, Ghaziabad, Aligarh, Agra, Bareilly, Lucknow, Kanpur,

Allahabad, Gorakhpur, Varanasi, Saharanpur, Noida, Firozabad, Jhansi
34 Uttarakhand   Dehradun
35 West Bengal Kolkata Asansol, Siliguri, Durgapur
 

Trending news