कोका कोला ने भी भारतीय बाजार के लिए अपना नया प्लान तैयार किया है. कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका कोला देश में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: गर्मी आने से पहले ही पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियां अपनी प्लानिंग में लग गई है. कोका कोला ने भी भारतीय बाजार के लिए अपना नया प्लान तैयार किया है. कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका कोला देश में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी का अगले कुछ सालों में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के दो-तिहाई हिस्से का लोकललाईजेशन करने का विचार रही है, इसके तहत कोका कोला की देसी पेय पदार्थ और फलों का जूस पेश करने की योजना है.
ये है कंपनी का प्लान
कोका कोला इंडिया और दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार ने कहा कि हमारा विचार है कि एक अवधि के बाद हमारे पास एक-तिहाई वैश्विक उत्पाद हों और दो-तिहाई ऐसे उत्पाद हो, जोकि स्थानीय उत्पादों पर आधारित हों.
इस कंपनी में हर महीने होता है अप्रेजल, आप भी कर सकते हैं नौकरी
50% पदार्थ भारत में होते हैं तैयार
वर्तमान में कोका कोला के करीब 50 प्रतिशत पेय पदार्थों भारत में तैयार और बेचे जाते हैं, जिनमें थम्सअप, लिमका, माजा जैसे स्थानीय ब्रैंड शामिल हैं. कुमार ने देसी पेय पदार्थ पेश करने की योजना का जिक्र करते हुए कहा, 'हमने महसूस किया कि हर राज्य का एक विशेष पेय पदार्थ है.
नारियल पानी पिलाएगी कंपनी
उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य हर राज्य में एक या दो देशी प्रोडक्ट्स की पहचान करना है. उदाहरण के लिए हम नारियल पानी पर विचार कर रहे हैं. हमारा मानना है कि इसमें कुछ ऐसे हैं, जो महत्वपूर्ण हैं. कंपनी अगले तीन साल में देसी पेय पदार्थ श्रेणी में नए उत्पाद पेश करेगी.
हर महीने होता है अप्रेजल
सालाना आधार पर होने वाले अप्रेजल का इंतजार सबको होता है. लेकिन, कोका कोला इंडिया सालाना नहीं बल्कि हर महीने के आधार पर अप्रेजल करती है. कोका-कोला इंडिया ने ग्लोबल विजन के साथ तालमेल बिठाने के लिए कोका-कोला इंडिया ने अपने परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम में बदलाव किया है और अब अप्रेजल हर महीने हो रहा है. पिछले साल ही कंपनी ने यह नियम लागू किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक कोका कोला कंपनी ने मंथली फीडबैक मेकनिजम के लिए यह बड़ा बदलाव किया है. नए बदलाव से कोका-कोला इंडिया के प्रबंधकों पर वार्षिक परफारमेंस रिव्यू को पूरा करने का दबाव नहीं है.