हवाई सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब प्लेन में नहीं ले जा सकेंगे यह लैपटॉप
Advertisement

हवाई सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब प्लेन में नहीं ले जा सकेंगे यह लैपटॉप

Apple ने अपने लैपटॉप के कुछ मॉडल (15 इंच के मैकबुक) को रिकॉल किया है. ये लैपटॉप सितंबर 2015 से फरवरी के 2017 के बीच बेचे गए थे. इन्हीं लैपटॉप को ले जाने पर रोक है, क्योंकि इसमें ओवर हीटिंग की प्रॉब्लम है.

हवाई सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब प्लेन में नहीं ले जा सकेंगे यह लैपटॉप

नई दिल्ली: हवाई सफर करने वालों के लिए यह काम की खबर है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एप्पल मैकबुक (Apple MacBook) के कुछ मॉडल्स के लैपटॉप को ले जाने पर रोक लगा दी है. इस पाबंदी को लेकर DGCA का कहना है कि एप्पल के ये लैपटॉप में ओवर हीटिंग की समस्या है जिसकी वजह से आग पकड़ने का खतरा रहता है. इसलिए, यह फैसला लिया गया है.

fallback

DGCA ने कहा, एप्पल कंपनी ने अपने लैपटॉप के कुछ मॉडल (15 इंच के मैकबुक) को रिकॉल किया है. ये लैपटॉप सितंबर 2015 से फरवरी के 2017 के बीच बेचे गए थे. कंपनी ने इन लैपटॉप को इसलिए रिकॉल किया है क्योंकि बैटरी के ओवरहीट होने का खतरा है. जिससे सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसलिए, पैसेंजर्स से अपील की जाती है कि वे हैंडबैग या लगेज बैग में इस लैपटॉप को कैरी नहीं करें.

DGCA का यह निर्देश इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों फ्लायर्स के लिए है. एप्पल कंपनी ने 20 जून 2019 को अपने कस्टमर्स से MacBook Pro को रिकॉल करने के लिए नोटिस जारी किया था. भारत से पहले यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी और अमेरिकन फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी एयरलाइन को इस संबंध में कदम उठाने को कहा था.

Trending news