मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में इस साल 8 भारतीय महिलाओं को जगह दी है. दुनिया के अरबपतियों की साल 2018 की लिस्ट में 256 महिलाओं को शामिल किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में इस साल 8 भारतीय महिलाओं को जगह दी है. दुनिया के अरबपतियों की साल 2018 की लिस्ट में 256 महिलाओं को शामिल किया गया है. महिलाओं को शामिल करने में यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. इन महिलाओं की संयुक्त रूप से कुल संपत्ति 1000 अरब डॉलर है, जो कि पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है. सूची में शामिल भारतीय महिलाओं में सबसे ऊपर सावित्री जिंदल और उनका परिवार है. उनकी कुल संपत्ति 8.8 अरब डॉलर है. सूची में उनका स्थान 176वां है.
किरन मजूमदार शॉ दूसरी धनी महिला
बायकोन की मुखिया किरन मजूमदार शॉ दूसरी सबसे धनी भारतीय महिला हैं. वह देश की खुद से बनने वाली (सेल्फ मेड) सबसे अमीर महिला हैं. 3.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ उन्हें 629 वें पायदान पर रखा गया है. अन्य भारतीय महिलाओं में स्मिता कृष्णा- गोदरेज (822 वें, 2.9 अरब डॉलर), यूएसवी इंडिया की प्रमुख लीना तिवारी (1,020 वें 2.4 अरब डॉलर), हैवेल्स समूह के माता- पुत्र विनोद और अनिल राय गुप्ता (1,103 वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर) शामिल हैं.
विजय शेखर शर्मा सबसे कम उम्र के अरबपति
इसके अलावा पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (39) सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति हैं, जबकि एल्केम लैबोरेटरीज के सेवानिवृत्त चेयरमैन संप्रदा सिंह (92) सबसे बुजुर्ग भारतीय अरबपति हैं. फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की 2018 की सूची में 1.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विजय शेखर शर्मा को 1,394 वें पायदान पर रखा है. शर्मा 40 साल से कम उम्र के एकमात्र भारतीय अरबपति हैं. शर्मा ने 2011 में मोबाइल वॉलेट पेटीएम की स्थापना की थी. इसके साथ ही ई- कॉमर्स कारोबार पेटीएम मॉल और पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी खड़ा किया.
संप्रदा सिंह सबसे बुजुर्ग भारतीय उद्योगपति
एल्केम लैबोरेटरीज के सेवामुक्त चेयरमैन संप्रदा सिंह सबसे बुजुर्ग भारतीय उद्योगपति हैं. 1.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ उन्हें सूची में 1,867 स्थान मिला है. सिंह ने एल्केम की स्थापना 45 साल पहले ही थी. खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले वह एक दवा की दुकान पर काम करते थे. आपको बता दें कि बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की तरफ से साल 2018 के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में पहले नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं. फोर्ब्स के अनुसार जेफ बेजोस की कुल संपत्ति लगभग 112 अरब डॉलर दर्ज की गई है.
मुकेश अंबानी 19वें पायदान पर
फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी अभी शीर्ष 10 में भी जगह नहीं बना पाए हैं. जेफ बेजोस ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के संस्थापक और सीईओ हैं. उनके अमीर बनने के पीछे Amazon के वेल्युएशन में हुई कई गुना की बढ़ोतरी है. बेजोस की कंपनी Amazon की मार्केट वैल्यू लगभग 727 अरब डॉलर है. 10 साल पहले अमेजन की मार्केट वैल्यू 27 अरब डॉलर थी. पिछले कुछ सालों में ई-कॉमर्स की दुनिया में तेजी से हुई बढ़ोतरी के कारण Amazon की मार्केट वैल्यू बढ़कर 727 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.