Trending Photos
नयी दिल्ली: बेंगलुर की फर्म फ्यूलएड्रीम ने अपनी इलेक्ट्रिम बाइक ईराइडलाईट मंगलवार को लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 23,900 रुपये रखी गई है। फ्यूलएड्रीम के सीएमओ राम प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि यह ईबाइक दो संस्करणों (50 किलोमीटर व 90 किलोमीटर) में आ रही है। कंपनी इसे आनलाइन ही बेचेगी।
इस बाइक को गाजियाबाद स्थित कारखाने में बनाया जाएगा। ईआरएल50 बाइक की क्षमता 50 किलोमीटर प्रति चार्ज होगी और इसकी कीमत 23,900 रुपये होगी। वहीं ईआरएल90 की कीमत 35,900 रुपये होगी और इसकी क्षमता 90 किलोमीटर प्रति चार्ज होगी।