सोने की कीमत में उछाल, 31,000 रुपए के स्तर को छुआ, चांदी में गिरावट
Advertisement
trendingNow1343559

सोने की कीमत में उछाल, 31,000 रुपए के स्तर को छुआ, चांदी में गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्ध वाले सोने का भाव 220- 220 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,000 रुपए और 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. 

चालू त्यौहारी सत्र के दौरान स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई. (file)

नई दिल्ली : विदेशों में सोने के भाव में गिरावट के बावजूद घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढ़ने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को इस बहुमूल्य धातु की कीमत 220 रुपए की तेजी के साथ 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई.  हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं के लिवाली समर्थन की कमी के कारण चांदी का भाव 470 रुपए घटकर 40,800 रुपए प्रति किलो रह गया.

  1. बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई.
  2. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 220 रुपए की तेजी के साथ 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई.
  3. चांदी का भाव 470 रुपए घटकर 40,800 रुपए प्रति किलो रह गया.

बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई
बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू त्यौहारी सत्र के दौरान स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट से भी तेजी को समर्थन मिला. डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य घटकर छह माह के निम्न स्तर 65.75 रुपए प्रति डॉलर के स्तर को छू गया.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,292 डॉलर प्रति औंस रह गया. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्ध वाले सोने का भाव 220- 220 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,000 रुपए और 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. कल सोने के भाव में 80 रुपए की तेजी आई थी. हालांकि गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा. 

चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी तरफ चांदी तैयार की कीमत 470 रुपए की भारी गिरावट के साथ 40,800 रुपए किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 570 रुपए की हानि के साथ 39,940 रुपए किलो रह गई. चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति 100 इकाई के स्तर पर पूर्ववत बना रहा. 

Trending news