Trending Photos
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 23 August 2021: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा एक बेहद छोटे से दायरे में घूमता नजर आ रहा है. शुक्रवार को सोना वायदा की शुरुआत तो अच्छी रही थी. इंट्रा डे में सोना वायदा 47377 तक चढ़ा था, लेकिन इसके बाद इसमें मुनाफावसूली हावी हो गई और ये 47065 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया, अंत में ये बिल्कुल फ्लैट होकर बंद हुआ. आज भी सोना वायदा में करीब-करीब फ्लैट कारोबार हो रहा है. सोना वायदा 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास ही ट्रेड कर रहा है. पिछले हफ्ते से अबतक देखा जाए तो सोना वायदा सिर्फ 25 रुपये ही बढ़ा है.
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47225/10 ग्राम
मंगलवार 47280/10 ग्राम
बुधवार 47132/10 ग्राम
गुरुवार 47169/10 ग्राम
शुक्रवार 47158/10 ग्राम
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking के खिलाफ आज ज्वेलर्स हड़ताल पर, कहा- इससे इंस्पेक्टर राज की होगी वापसी
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 45886/10 ग्राम
मंगलवार 45962/10 ग्राम
बुधवार 46388/10 ग्राम
गुरुवार 46363/10 ग्राम
शुक्रवार 46940/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
अब बात चांदी की, चांदी सितंबर वायदा शुक्रवार को 420 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. चांदी वायदा एक बार फिर 62,000 रुपये के नीचे फिसल गया. इंट्रा डे में 62320 रुपये तक चढ़ा था, इसके बाद इसमें अचानक कमजोर हावी हो गई और ये 61227 रुपये तक लुढ़क गया. अंत में ये 61721 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ. आज इसमें 230 रुपये की अच्छी बढ़त देखी जा रही है, चांदी का वायदा 61950 रुपये के ऊपर बना हुआ है. पिछले हफ्ते से चांदी 1500 रुपये तक कमजोर हुई है.
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 63457/किलो
मंगलवार 63226/किलो
बुधवार 62483/किलो
गुरुवार 62133/किलो
शुक्रवार 61721/किलो
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 62637/किलो
मंगलवार 62636/किलो
बुधवार 62771/किलो
गुरुवार 61860/किलो
शुक्रवार 63238/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18260 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 61721 रुपये प्रति किलो पर है.
ये भी पढ़ें- New Wage Code: 30 मिनट से ज्यादा काम किया तो मिलेगा ओवरटाइम, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे नियम
LIVE TV