वैश्विक संकेतों के बीच सोने में 220 रुपए और चांदी में 850 रुपए का उछाल
Advertisement
trendingNow1256476

वैश्विक संकेतों के बीच सोने में 220 रुपए और चांदी में 850 रुपए का उछाल

मजबूत वैश्विक रूख के बीच शादी विवाह सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने मे गत तीन दिन की गिरावट थम गयी और आज इसके भाव 220 रुपए की तेजी केसाथ 27220 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी केभाव 850 रुपए की तेजी के साथ 37750 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे।

वैश्विक संकेतों के बीच सोने में 220 रुपए और चांदी में 850 रुपए का उछाल

नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रूख के बीच शादी विवाह सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने मे गत तीन दिन की गिरावट थम गयी और आज इसके भाव 220 रुपए की तेजी केसाथ 27220 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी केभाव 850 रुपए की तेजी के साथ 37750 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे।

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे।
                        दिल्ली, मुंबई, कोलाकाता, चेन्नई
चांदी प्रति किलो    37750, 38060, 37600, 37495
सोना प्रति 10 ग्राम 27220, 26775, 27160, 27140

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच मौजूदा शादी विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की लिवाली के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले न्यूयॉर्क के बाजार में सोने केभाव 0.84 प्रतिशत बढ़कर 1187.80 डॉलर और चांदी के भाव 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.37 डॉलर प्रति औंस हो गये।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 220 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 27220 रुपए और 27070 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 850 रुपए की तेजी के साथ 37750 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 575 रुपए चढ़कर 37115 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की तेजी के साथ 56000 . 57000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए।  

 

Trending news