480 रूपये की वृद्धि से सोना 27,000 रुपये के स्तर को किया पार
Advertisement

480 रूपये की वृद्धि से सोना 27,000 रुपये के स्तर को किया पार

शादी ब्याह की मौसमी मांग के साथ साथ मजबूत वैश्विक रूख से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत ने एक बार फिर 27,000 रूपये का आंकड़ा पार कर लिया। सोने का भाव आज 480 रूपये बढ़कर 27,180 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

480 रूपये की वृद्धि से सोना 27,000 रुपये के स्तर को किया पार

नई दिल्ली : शादी ब्याह की मौसमी मांग के साथ साथ मजबूत वैश्विक रूख से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत ने एक बार फिर 27,000 रूपये का आंकड़ा पार कर लिया। सोने का भाव आज 480 रूपये बढ़कर 27,180 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 200 रूपये की तेजी के साथ 36,500 रूपये प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रूख के कारण यहां कारोबारी धारणा में तेजी आई।

घरेलू बाजारों में सामान्यतया कीमतों का रख निर्धारित करने वाले बाजार सिंगापुर में सोने की कीमत 1.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,168.39 डॉलर प्रति औंस हो गई। जो सात जुलाई के बाद का उच्च स्तर है।

Trending news